Advertisement

यूटिलिटी

इस हफ्ते लॉन्च होंगे दो IPO, 7 से 9 जुलाई तक निवेश का मौका!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/7

इस सप्ताह दो कंपनियों क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आएंगे. इनसे कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाने की उम्मीद है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जुलाई में एक दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा IPO खुलने वाले हैं. 

  • 2/7

माना जा रहा है कि इन कंपनियों को शेयर बाजार से फायदा होगा, क्योंकि वहां काफी तरलता है. इसके साथ ही नए खुदरा निवेशकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा 26 कंपनियां अभी भी अपने IPO के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है.

  • 3/7

इससे पहले पांच कंपनियों- श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार), कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, डोडला डेयरी और इंडियन पेस्टिसाइड्स के आईपीओ पिछले महीने आए थे. इन कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम से सामूहिक रूप से 9,923 करोड़ रुपये जुटाए थे.

Advertisement
  • 4/7


क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और GR इन्फ्राप्रोजेक्ट्स दोनों का आईपीओ सात जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 6 जुलाई को बोलियां लगा सकेंगे. दोनों कंपनियां IPO से कुल मिलाकर 2,510 करोड़ रुपये जुटाएंगी. इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE में सूचीबद्ध किए जाएंगे.

  • 5/7

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का 1,546.62 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश (OFS) होगा. स्पेशियल्टी रसायन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 880 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

  • 6/7

जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का सार्वजनिक निर्गम 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों का ओएफएस होगा. इस पेशकश में कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा भी होगा.

Advertisement
  • 7/7

आईपीओ के लिए कंपनी ने मूल्य दायरा 828 से 837 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 963.28 करोड़ रुपये जुटेंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement