दिवाली से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन के मार्जिनल लेंडिंग रेट यानी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. MCLR में कटौती से अलग-अलग अवधि के लोन पर इंट्रेस्ट रेट घट जाएगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा का एक साल का MCLR 7.5 फीसदी की जगह 7.45 फीसदी हो गया. एक दिन से लेकर छह महीने तक के लोन पर MCLR को घटाकर 6.60 से 7.30 फीसदी तक कर दिया गया है.
कहने का मतलब ये है कि त्योहारी सीजन में आप कार या घर के सपने को पूरा करने के लिए सस्ता लोन ले सकेंगे. आपको यहां बता दें कि ब्याज की नई दर 12 नवंबर यानी आज से लागू है.
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से जुड़े लोन इंट्रेस्ट रेट (RLLR) को सात फीसदी से घटाकर 6.85 फीसदी कर दिया था. बैंक की यह नई दर बीते एक नवंबर 2020 से लागू है.