Advertisement

यूटिलिटी

Diwali offer 2021: मकान खरीदने का इससे अच्छा मौका शायद ही फिर मिले!

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/6

Diwali offer 2021: भारत में ज्यादातर लोग धनतेरस-दिवाली पर मकान बुक कराना, प्रॉपर्टी खरीदने को शुभ मानते हैं. इस बार तो दिवाली या त्योहारी सीजन पर मकान खरीदने का जो मौका दिख रहा है वैसा शायद ही फिर मिले. होम लोन इन दिनों ऐतिहासिक रूप से सबसे नीचे हैं. मकान के रेट किफायती हैं. इसलिए अगर आप मकान खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इस पर तत्काल कोई निर्णय करना चाहिए. चाहे आप जरूरत के लिए मकान खरीदना चाह रहे हों या निवेश के लिए यह बहुत ही उपयुक्त अवसर है. (फाइल फोटो)

  • 2/6

प्रॉपर्टी की कीमतें किफायती: कोरोना संकट की वजह से पिछले दो साल से प्रॉपर्टी की कीमतों में ठहराव ही है. रियल एस्टेट सेक्टर पिछले कई साल से संकट से जूझ रहा है. इस वजह से मकानों की कीमतें ठहरी हुई हैं. इसलिए यह निवेश करने का अच्छा मौका है. यही नहीं, कई शहरों में तो मकानों की कीमतों में 1 से 2 फीसदी की गिरावट भी देखी गई है. (फाइल फोटो)

  • 3/6

लेकिन आगे नहीं कहा जा सकता कि मकान की कीमतों में ऐसे ही ठहराव रहेगा. इकोनॉमी में सुधार हो  रहा है और निर्माण की लागत बढ़ती जा रही है, तो आगे मकानों की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. Knight Frank-FICCI-NAREDCO रियल एस्टेट सेंटिमेंट इंडेक्स Q3 2021 के अनुसार रियल एस्टेट के मौजूदा और भविष्य का सेंटिमेंट हर पैरामीटर पर सुधरा है. (फाइल फोटो)

Advertisement
  • 4/6

बड़े पैमाने पर उपलब्ध हैं मकान: पिछले कई साल की रियल एस्टेट की मंदी का असर यह हुआ है कि बड़े पैमाने पर रेडी टु मूव (तैयार) या निर्माणाधीन यूनिट बिना बिके रहे गए हैं. बिल्डर इनको जल्दी से जल्दी बेचने के लिए इस फेस्ट‍िव सीजन में तरह-तरह के ऑफर भी दे रहे हैं. (फाइल फोटो)

  • 5/6

अब तक के सबसे सस्ते होम लोन: मकान खरीदने के लिए एक और प्रमुख बात यह है कि होम लोन अब तक की सबसे सस्ती दरों पर आ गए हैं. कई बैंक और होम फाइनेंस कंपनियों ने हाल में फेस्ट‍िव ऑफर दिए हैं जिनसे होम लोन का रेट काफी कम हो गया है. हाल में यूनियन बैंक ने तो 6.4 फीसदी का होम लोन ऑफर किया है. एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचएसबीसी, पीएनबी जैसे अन्य बैंकों के होम लोन भी काफी सस्ते हैं. इसलिए इस समय मकान खरीदने से आपकी काफी बचत हो सकती है. (फाइल फोटो)

  • 6/6

तरह-तरह के ऑफर: इन दिनों बिल्डर अपने बचे हुए यूनिट बेचने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. कोई पीएलसी चार्ज में छूट दे रहा है, तो कोई पार्किंग फ्री दे रहा है. कुछ बिल्डर तो मकान बुक कराने वालों को कार तक देने का ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई तरह के डील और डिस्काउंट मिल रहे हैं. तो इस फेस्ट‍िव सीजन में आपने अगर मकान बुक कराया तो आपको काफी फायदा हो सकता है. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement