टूर एंड ट्रैवेल्स सेक्टर की कंपनी इजी ट्रिप प्लानर के IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. इजी ट्रिप प्लानर्स का IPO आखिरी दिन तक करीब 159 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह आंकड़ा 10 मार्च के शाम 5 बजे तक का है. कंपनी का इश्यू 8 मार्च को खुला था. (Photo: File)
Easy Trip Planners साल 2021 का दसवां IPO है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी IPO के जरिये 510 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इश्यू का प्राइस बैंड 186-187 रुपये तय हुआ है. इस कंपनी की वेबसाइट (EaseMyTrip.com) है. (Photo: File)
अगर रिटेल निवेशक की बात करें तो यह हिस्सा 77.40 गुना भर चुका है. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 382.21 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्युट बायर्स (QIB) का हिस्सा 77.53 गुना सब्सक्राइब हुआ. 16 मार्च शेयर अलॉटमेंट होने की संभावना है और 19 मार्च को EaseMyTrip की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी. (Photo: File)
IPO के तहत लॉट साइज 80 शेयरों का रखा गया है. कंपनी, इश्यू से पहले ही 35 एंकर निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटा चुकी है, जिसके लिए 187 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.22 करोड़ शेयर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में टाटा ट्रस्टी कंपनी, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, HSBC ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, सुंदरम म्युचुअल फंड, बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस और निप्पॉन लाइफ इंडिया शामिल हैं. (Photo: File)
Easy Trip Planners कंपनी ट्रैवल, प्रोडक्ट और सर्विस का टूर एंड ट्रैवल सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. इसमें एयरलाइंस टिकट, रेल टिकट, बस टिकट, टैक्सी सेवाएं, आंसिलियरी वैल्यू एडेड सेवाएं जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस, वीजा प्रोसेसिंग और दूसरी गतिविधियों के लिए टिकट उपलब्ध करवाना शामिल है. (Photo: File)
मार्च 2020 तक कंपनी के साथ देश के लगभग सभी बड़े शहरों के 55,981 ट्रैवल एजेंट रजिस्टर्ड थे. दिसंबर-2020 तक रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटो की संख्या बढ़कर 59,274 हो गई. कंपनी का 95 फीसदी रिटर्न एयरलाइंस टिकटिंग से आता है. पिछले साल इस कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. (Photo: EaseMyTrip.com)
कंपनी को 2020-21 के दिसंबर तिमाही में 31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो मार्च तिमाही में 34 करोड़ रुपये था. कंपनी की ग्रोथ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2018 के मार्च तिमाही में कंपनी को केवल 3 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था. जो दो साल में 10 गुना बढ़ गया. (Photo: File)