Advertisement

यूटिलिटी

एक और मौका, कल से ओपन होगा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO

aajtak.in
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • 1/6

आईपीओ के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO मंगलवार यानी 20 अक्टूबर को ओपन होने जा रहा है. यह इस साल का 12वां IPO होगा. रिटेल निवेशक कल से 22 अक्टूबर तक इस इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO में निवेश कर सकते हैं.

  • 2/6

32 से 33 रुपये प्राइस बैंड
कंपनी इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने IPO की प्राइस बैंड 32-33 रुपये तय की है. इस IPO के तहत 280 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. 

  • 3/6

इसके अलावा बैंक की होल्डिंग कंपनी इक्विटास होल्डिंग लिमिटेड के 7.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन ऑफर फॉर सेल के जरिए किया जाएगा. कंपनी IPO में कुल 15.2 करोड़ शेयर जारी करेगी. इसमें 8 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. 7.2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

रिटेल निवेशक 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 32 से 33 रुपये है. 1 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बैंक कर्मचारियों और 51 करोड़ रुपये के शेयर इक्विटास होल्डिंग्स के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेंगे.

  • 5/6

लॉट साइज 450 शेयरों का हो सकता है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का इश्यू 2 नवंबर को लिस्ट हो सकता है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का रिटेल डिपॉजिट पर फोकस है, जिसका उसे फायदा मिल रहा है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO के लिए कंपनी ने जेएम फाइनेंशियल, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्योरिटीज को लीड मैनेजर नियुक्त किया है. 

  • 6/6

गौरतलब है कि पहले इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO मार्च में आने वाला था. लेकिन कोरोना संकट की वजह से टल गया था. इससे पहले हैप्पिएस्ट माइंड्स, रूट मोबाइल और मझगांव डॉक जैसे आईपीओ की शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग से निवेशकों को भी जमकर लिस्टिंग गेन का फायदा मिला है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement