सेंसेक्स की टॉप- 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई.
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,829.21 करोड़ रुपये घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया. HDFC का बाजार मूल्यांकन 13,703.75 करोड़ रुपये घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 11,020.23 करोड़ रुपये घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपये रह गया.
इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 5,090.54 करोड़ रुपये घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपये रह गई. इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,055.27 करोड़ रुपये घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया.
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482.86 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 11,181.01 करोड़ रुपये बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
टीसीएस की बाजार हैसियत 7,335.91 करोड़ रुपये बढ़कर 10,05,320.15 करोड़ रुपये रही. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,135.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,02,147.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,538.64 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,76,485.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 267.47 अंक या 0.60 प्रतिशत के लाभ में रहा. टॉप- 10 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.