दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. नए साल 2023 (New Year 2023) में भी उनकी रफ्तार जारी है और अब वे नंबर-2 की कुर्सी के करीब पहुंचते जा रहे हैं. अगर इसी तेजी से अडानी की नेटवर्थ में इजाफा कुछ समय और जारी रहा तो एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन जाएंगे.
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर हैं Adani
बीते साल 2022 में दुनिया के तमाम अमीरों में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति बनकर उभरे अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani के कदम रुकते नजर नहीं आ रहे हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही वे दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ओर बढ़ रहे हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaire Index) के मुताबिक, अडानी 126.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. टॉप-10 की लिस्ट में वे जेफ बेजोस, बिल गेट्स, वॉरेन बफे जैसे तमाम अरबपतियों से कहीं आगे हैं.
Musk-अडानी की संपत्ति में इतना फासला
इस बीत बता दें हाल ही में नंबर-1 का ताज गंवाकर दूसरे पायदान पर आए टेस्ला सीईओ एलन मस्क की संपत्ति (Elon Musk Net Worth) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कभी 200 अरब डॉलर से ऊपर की नेटवर्थ वाले मस्क की संपत्ति अब घटकर 136.9 अरब डॉलर रह गई है. जिस तेजी से एलन मस्क नीचे आ रहे हैं, उसी तेजी से भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दूसरे पायदान के करीब पहुंचते जा रहे हैं. इन दोनों रईसों के बीच संपत्ति का फासला भी लगातार कम होता जा रहा है. फिलहाल, मस्क और अडानी की नेटवर्थ में अब 10.4 अरब डॉलर का फासला रह गया है.
2022 में इतनी बढ़ी अडानी की दौलत
बीते साल 2022 की बात करें तो Gautam Adani ने ताबड़तोड़ कमाई की. अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी के शेयरों में तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ में भी लगातार इजाफा होता चला गया. सालभर के भीतर ही उनकी संपत्ति में 33.80 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं नए साल में भी ये रफ्तार जारी रहती नजर आ आ रही है. अगर इस साल वे मस्क को पछाड़ते हुए नंबर-2 की कुर्सी पर पहुंचते हैं, तो ये लगातार दूसरे साल होगा कि वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने. इससे पहले बीते साल भी उन्होंने ये मुकाम अपने नाम किया था.
Mukesh Ambani का दबदबा कायम
बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति और भारत की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman) अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. वे 90 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. हालांकि, दौलत के मामले में अंबानी, गौतम अडानी से काफी पीछे हैं. दोनों भारतीय अरबपतियों के बीच संपत्ति का फासला देखें तो ये बढ़कर 36.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
नंबर-1 की कुर्सी पर अरनॉल्ट का कब्जा
टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल अन्य अमीरों की बात करें तो फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 185.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बने हुए हैं. जबकि 109.1 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) चौथे नंबर पर मौजूद हैं. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 107.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पांचवें और 103.8 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन (Larry Ellison) छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
Bill Gates की संपत्ति में गिरावट
Forbe's List के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति (Bill Gates Net Worth) में गिरावट के चलते अब वे सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी नेटवर्थ कम होकर 103.2 अरब डॉलर रह गई है. इसके अलावा 81.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ कार्लोस स्लिम हेलू (Carlos Slim Helu) टॉप-10 अरबपतियों में नौवें पायदान पर काबिज हैं. जबकि लिस्ट में दसवें नंबर पर स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) का नाम आता है. बाल्मर 78.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.