अगर आप आईपीओ में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते एक और मौका मिलने वाला है. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड (Glenmark Life Sciences) का आईपीओ 27 जुलाई को ओपन होने जा रहा है.
दरअसल, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड की पैरेंट कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को बताया कि यह आईपीओ 27 जुलाई को ओपन होगा और 29 जुलाई को बंद होगा. ये 2021 में बाजार में आने वाला 29वां आईपीओ होगा.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड 695-720 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसकी लॉट साइज 20 शेयरों की होगी. रिटेल निवेशक अधिक 13 लॉट तक अप्लाई कर सकेंगे. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 26 जुलाई को ओपन होगा.
कंपनी ने बताया कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड के IPO में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. जबकि क्यूआईबी के लिए 50 फीसदी हिस्सा और 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा.
कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 1,513.6 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. IPO में 1060 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रोमोटर ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड की तरफ से 6.30 मिलियन शेयरों की बिक्री का ऑफर शामिल है.
अगले महीने 6 अगस्त को इस आईपीओ की लिस्टिंग होगी. गोल्डमैन सैक्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल, BoB कैप्स और SBI कैपिटल मार्केट्स इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) के निर्माण के कारोबार में जुड़ा है. इसके पोर्टफोलियो में 120 प्रोडक्ट्स शामिल हैं. फिलहाल ग्लेनमार्क फार्मा की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है.