हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Savings) करता है और इस बचत को ऐसी स्कीम्स में इन्वेस्ट करता है, जिसमें उसे मोटा मुनाफा मिले और उसका पैसा भी सुरक्षित रहे. इस मामले में पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Schemes) खासी पॉपुलर रहती हैं.इनमें सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पीपीएफ (PPF) और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (Senior Citizens Saving Scheme) शामिल हैं. अगर आपने इनमें से किसी में निवेश किया है, तो ये खबर आपके लिए खास है, क्योंकि सितंबर महीने के अंत में या कहें अगले हफ्ते सरकार इनमें बड़ा बदलाव कर सकती है. आइए जानते हैं क्या बदलाव होने वाला है और कैसे आपका निवेश प्रभावित होगा?
गौरतलब है कि सरकार सभी तरह की छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) की ब्याद दरों में तिमाही आधार पर संशोधन करती है. बीते 30 जून को सरकार ने इनमें से कई योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन किया था और अब अगला बदलाव इस महीने के अंत में यानी 29 या 30 सितंबर को किया जा सकता है. पिछली बार किए गए बदलाव में टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposite) के ब्याज दरों में बदलाव करते हुए एक साल के लिए 6.8 फीसदी के मुकाबले 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी के मुकाबले 7.0 फीसदी, जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर ब्याज 6.2 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया गया था.
PPF खाताधारकों को बड़ी आस
तिमाही आधार पर ब्याज दरों में होने वाले इस बदलाव के मद्देनजर पीपीएफ (PPF) में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को बड़ी आस है. दरअसल, इससे पिछले संशोधन में कई छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन अगर बात पीपीएफ की करें, तो बीते 42 महीनों से इसकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अभी PPF Deposite पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है और इसमें इस बार इजाफा देखने को मिल सकता है. इसमें आखिरी बार बदलाव अप्रैल 2020 में किया गया था.
115 दिनों की स्कीम को लेकर ऐलान
पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं (Post Office Saving Schemes) में से एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra), जो अपने गारंटेड रिटर्न के लिए निवेशकों के बीच सबसे पसंदीदा बनी हुई है. अभी किसान विकास पत्र में निवेश करने वालों को सालाना आधार पर मिलने वाले ब्याज की दर (Kisan Vikas Patra Interest Rate) 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये से निवेश किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं है.
SSY स्कीम में फिर बढ़ेगा ब्याज?
जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर (SSY Interest Rates) में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन इस बार इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल, इसमें 8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाता है. ये योजना खासतौर पर बेटियों के भविष्य के लिए शुरू की गई थी. इसमें 10 साल तक की बच्ची का अकाउंट खोला जा सकता है और 15 साल तक निवेश किया जा सकता है. खाताधारक बेटी के 18 साल के होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50 फीसदी निकालने की सुविधा भी इस स्कीम में मिलती है.
इन सेविंग स्कीम्स में बढ़ सकता है ब्याज
सरकार बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन के क्रम में इस बार जिन अन्य Small Saving Schemes के निवेशकों को तोहफा दे सकती है, उनमें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) शामिल है, फिलहाल इस स्कीम पर निवेशकों को 7.7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित की जा रही Senior Citizens Savings Scheme पर मिलने वाले 8.2 फीसदी की ब्याज दर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.