Advertisement

यूटिलिटी

धनतेरस पर न खरीद लें नकली चांदी, ऐसे 4 तरीके से करें पहचान

aajtak.in
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • 1/7

आज धनतेरस है, और इस शुभ मौके पर आप चांदी के सिक्के या फिर चांदी की ज्वेलरी समेत दूसरे आइटम खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ी-सी जानकारी से आप असली-नकली चांदी की पहचान आसानी से कर सकेंगे. अक्सर ग्राहक ज्वेलर की बात में आकर मिलावट वाली चांदी के सिक्के और दूसरे सामान खरीद लेते हैं. 

  • 2/7

दरअसल, चांदी ही एक ऐसी धातु है, जिसमें आसानी से दूसरे मेटल मिलाए जा सकते हैं. इसलिए इसकी शुद्धता की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए. क्योंकि मिलावट वाली चांदी को जब आप बेचने के लिए जाएंगे, तो कोई कीमत नहीं मिलेगी. बाद में केवल पछतावा होगा. चांदी की पहचान कुछ आसान तरीके से ऐसे करें. 

  • 3/7

आपको जानकारी होनी चाहिए कि शुद्ध चांदी काफी नरम होती है, जिसे फाइन सिल्वर कहा जाता है. बाजार में चांदी के नाम पर तमाम ऐसे प्रोड्क्ट्स मिल जाएंगे, जिसमें चांदी की पतली परत चढ़ी होती है. जो दिखने में चांदी जैसी लगती है. हालांकि ये भी सच है कि प्योर चांदी की ज्वेलरी नहीं बनती है. चांदी में आमतौर पर तांबा, जस्ता और निकल मिलाया जाता है. तांबा मिलाने से चांदी का लचीलापन खत्म हो जाता है. 
 

Advertisement
  • 4/7

शुद्धता की मुहर
सोने की तरह चांदी की भी हालमार्किंग होती है. चांदी में शुद्धता के लिए फीसदी को आधार माना जाता है. चांदी के बार पर शुद्धता लिखी होती है. जैसे 99.9 फीसदी या 95 फीसदी लिखी होती है. सबसे अच्छी चांदी स्टर्लिंग चांदी के रूप में बेची जाती है. इसमें 92.5 फीसदी चांदी होती है. इसलिए इस पर .925 या 925 की मुहर लगी होती है. सिक्कों में 90 फीसदी तक चांदी होती है. 

  • 5/7


सिक्के की खनक से करें पहचान
सबसे आसान तरीका यह है कि असली और नकली सिक्कों की पहचान उसकी खनक से हो जाती है. अगर इसके गिरने से घंटी के बजने जैसी आवाज आए, तो ये असली चांदी के सिक्के की पहचान होती है. जबकि नकली सिक्का लोहे की तरह खनकता है. प्राचीन और विक्टोरियन सिक्के गोल व घिसे रहते हैं, जबकि नकली सिक्कों के किनारे कोर खुरदुरी रहती है.

  • 6/7

चांदी पर रखें बर्फ 
चांदी में किसी सामान्य धातु की तुलना में अत्यधिक मात्रा में थर्मल कंडक्टिविटी है. चांदी असली है या नकली इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा चांदी पर रखें. अगर तेजी से बर्फ पिघलने लगे तो ये असली चांदी की पहचान होती है. लगेगा की किसी गर्म चीज पर बर्फ हो रख दिया है. क्योंकि थर्मल एनर्जी तेजी से बर्फ में ट्रांसफर होती है.

Advertisement
  • 7/7

मैग्नेट टेस्ट
सिल्वर मैग्नेटिक धातु नहीं होती है. इस टेस्ट के लिए आपको सामान्य से ज्यादा पावर वाले मैग्नेट से पहचान करनी होगी. नकली सिल्वर मैग्नेट (चुंबक) की ओर अट्रैक्ट होगा, जबकि असली सिल्वर मैग्नेट की ओर अट्रैक्ट नहीं होता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement