प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. बैंक के मुनाफे में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है. ICICI बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 के अंतिम तिमाही में 4,403 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. (Photo: File)
बैंक के शुद्ध मुनाफे को पिछले साल के समान क्वॉर्टर से तुलना करें तो इसमें 261% का उछाल आया है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 1,221.4 करोड़ रुपये था. यही नहीं, बैंक ने दो रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. (Photo: File)
जानकार बता रहे हैं कि बैंक ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. आने वाले दिनों में बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ICICI बैंक के शेयर अपने फरवरी-2021 के हाई से 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुका है. शुक्रवार को बैंक का शेयर 567.50 रुपये पर बंद हुआ था. (Photo: File)
मार्च तिमाही में ICICI Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम 16.9 फीसदी बढ़कर 10,431.13 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की मार्च तिमाही में यह 8,926.9 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 17.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वित्त वर्ष 2019-20 में नेट इंटरेस्ट इनकम 33,267.07 करोड़ रुपये था, जो FY21 में बढ़कर 38,989.43 करोड़ रुपये हो गया. नेट इंटरेस्ट इनकम के मायने जिस लोन पर बैंक जो इंटरेस्ट लेता है और FD पर जो इंटरेस्ट देता है, उसके फर्क को कहते हैं. (Photo: File)
ICICI बैंक को मार्च 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 104 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. बैंक को इस वित्त वर्ष में कुल 16,192.68 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी मार्च 2020 में बैंक को 7,930.81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. (Photo: File)
बैंक का अन्य आय मार्च तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 3.4 फीसदी बढ़कर 4,111.35 करोड़ रुपये रहा. वहीं प्रोविजनिंग से पहले बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 15.6 फीसदी बढ़कर 8,539.83 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में बैंक का टैक्स पर खर्च 1253.75 करोड़ रुपये है, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले अधिक है. मार्च 2020 तिमाही में यह 201.29 करोड़ रुपये था. (Photo: File)