Advertisement

यूटिलिटी

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी राहत, लोन लेना हुआ सस्‍ता

aajtak.in
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/6

कोरोना संकट काल में लोन लेना आसान हो गया है. दरअसल,  इस दौरान अधिकतर बैंकों ने लोन की ब्‍याज दरें कम कर दी हैं. कुछ बैंकों ने तो बीते दो महीने में एक से ज्‍यादा बार ब्‍याज दर पर कैंची चलाई है.

  • 2/6

अब चेन्‍नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है. जानकारी के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक ने एमसीएलआर से जुड़े लोन पर 30 बेसिस प्‍वाइंट तक ब्याज दर कम कर दी है. बैंक ने एक बयान में कहा कि एमसीएलआर से जुड़ा ऋण लोन होगा.

  • 3/6

सी तरह, बैंक ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग दर (आरएलएलआर) से संबंधित लोन पर ब्याज दर भी 7.25 प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है. बैंक में कहा, "खुदरा लोन (हाउसिंग, शिक्षा, वाहन आदि), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण, जो आरएलएलआर से जुड़ा है, अब सस्ते दर पर उपलब्ध होगा." ये नई दरें 10 जून से लागू हो रही हैं. 

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि पब्लिक सेक्टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अप्रैल में एक स्पेशल लोन देने का ऐलान किया था. अहम बात ये है कि ग्राहकों को लोन की ईएमआई यानी किस्त चुकाने के लिए 6 महीने की छूट दी जाएगी.  इसका फायदा कोई भी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) ले सकेंगे. 

  • 5/6

योजना के तहत समूह के एक सदस्य को अधिकतम 5,000 रुपये का कर्ज दिया जाएगा. समूह के लिए कर्ज की सीमा एक लाख रुपये तय की गई है. हालांकि, बैंक ने इस विशेष योजना के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. 

  • 6/6

 बैंक ने बताया कि बेहतर रिकॉर्ड वाले और इंडियन ओवरसीज बैंक से कम से कम दो बार कर्ज लेने वाले समूह इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना का लाभ 30 जून, 2020 तक लिया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement