साल 2020 में निवेशकों के लिए आईपीओ बाजार बेहद शानदार रहा. करीब 15 बड़ी कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए. जिसमें लगभग सभी IPO की जबर्दस्त लिस्टिंग हुई और निवेशकों का खूब पैसा बना. कई आईपीओ की लिस्टिंग तो प्राइस बैंड से दोगुनी कीमत पर हुई. (Photo: File)
साल 2021 में भी आईपीओ से बाजार गुलजार रहने वाला है, कई बड़ी कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है. इस कड़ी में साल 2021 का पहला आईपीओ 18 जनवरी को खुलने जा रहा है और 20 जनवरी 2021 को बंद होगा. (Photo: File)
यह IPO इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) 4,600 करोड़ रुपये जुटाने के मकसद से ला रही है. IRFC का यह IPO देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला IPO है. (Photo: File)
IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है. रिटेल निवेशक इस IPO में 18 जनवरी से 20 जनवरी तक निवेश कर पाएंगे. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए 15 जनवरी को ही यह IPO खुल जाएगा. (Photo: File)
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने इस IPO के लिए अपने शेयर का इश्यू प्राइस यानी प्राइस बैंड 25 से 26 रुपये तय किया है. इस IPO में निवेशकों को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. यानी इस IPO का लॉट साइज 575 शेयरों का है. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे. (Photo: File)
इस IPO के लिए IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करेगी. इससे पहले रेल विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) IPO ला चुकी है, जबकि, RailTEL का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. IRCTC के आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. (Photo: File)
50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित
इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है. कंपनी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरुरतों और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी. (Photo: File)