नए महीने की शुरुआत होने वाली है. इस नए महीने यानी नवंबर में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. इनमें कुछ बदलाव एलपीजी सिलेंडर से जुड़े हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं..
देश में एक बहुत बड़ा वर्ग इंडेन के गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करता है. अगर आप भी इंडेन के ग्राहक हैं तो आपको अब नए मोबाइल नंबर पर बुकिंग करानी होगी. अब ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा.
1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका बदल जाएगा. दरअसल, गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब डिलिवरी के लिए वेंडर घर पर पहुंचेगा तो आपको उसके साथ ओटीपी नंबर साझा करना होगा. इसके बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी.
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) अनिवार्य हो जाएगा. सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे. इसे सुनिश्चित करने के लिए ही ये व्यवस्था लागू की जा रही है.
1 नवंबर को एलपीजी गैस की नई कीमत जारी होगी. अक्टूबर महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, कॉमर्शियल गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था. बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं.