Advertisement

यूटिलिटी

Mahindra के इस शेयर ने किया मालामाल, क्या अब भी है निवेश का मौका?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • 1/8

Mahindra Group की कंपनियां अक्सर अपने निवेशकों को वैल्यू एडिशन देने का काम करती हैं और बढ़िया रिटर्न देती है. इसी कड़ी में नाम जुड़ा है महिन्द्रा की एक लॉजिस्टिक कंपनी का जिसके शेयरों से निवेशकों ने बीते एक साल में जबरदस्त माल कमाया है. 
(File Photo)

  • 2/8

Mahindra Logistics Limited (MLL) के शेयर में बीते एक साल में 192% का रिटर्न मिला है. कंपनी का शेयर बीते साल 27 जुलाई को 276.7 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल 30 जुलाई को ये 804.30 रुपये तक पहुंच गया.

  • 3/8

अगर आप समझना चाहते हैं कि कंपनी के शेयर में निवेश पर कितना रिटर्न मिला तो मोटा-मोटा हिसाब लगाते हैं. सालभर पहले जिस किसी ने Mahindra Logistics Limited में 5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट किया होगा आज उस पर रिटर्न 14.58 लाख रुपये हो गया. (Photo : Getty)

Advertisement
  • 4/8

Mahindra Logistics Limited पिछले 7 दिन से लगातार उछाल मार रहा है. बीते सप्ताह में कंपनी के शेयर ने 31.9% की बढ़त हासिल की है. जबकि शुक्रवार को ये एक ही दिन में 673.15 रुपये के पिछले बंद से 11.15% बढ़कर 748.20 रुपये पर बंद हुआ. (Photo : Getty)

  • 5/8

Mahindra Logistics Limited का शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के औसम में लगातार ऊंचाई पर रहा है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 5,370 करोड़ रुपये का है. लेकिन क्या ये अब भी निवेश के लिए सही चुनाव है?

  • 6/8

अगर किसी कंपनी के शेयर में निवेश करने का मन है तो सबसे पहले उसकी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस देखनी चाहिए. उस लिहाज से देखा जाए तो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में Mahindra Logistics Limited का रिवेन्यू 113% बढ़कर 873 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल ये इसी अवधि में मात्र 410 करोड़ रुपये था.

Advertisement
  • 7/8

अगर लॉस और प्रॉफिट के एंगल से देखा जाए तो Mahindra Logistics Limited ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 9.35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसे 15.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

  • 8/8

अब अगर आप सोच रहे हैं कि Mahindra Logistics Limited  में अभी भी निवेश का मौका है तो MarketsMojo ने 13 जुलाई 2021 को कंपनी के शेयर को माइल्डली बुलिश रेंज में रखा था, लेकिन तब से अब तक कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस बढ़िया रहा है और ये बुलिश रेंज में रहते हुए 26% का रिटर्न जेनरेट कर चुका है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement