MTAR Technologies का IPO ओपन हो गया है. इस IPO को पहले दिन यानी बुधवार को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. निवेशक 5 मार्च तक इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर पाएंगे. पहले दिन ही यह IPO करीब 3.7 गुना सब्सक्राइब हो गया. जिसमें रिटेल निवेशक का हिस्सा 6.93 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. यानी रिटेल निवेशक इसमें निवेश को लेकर उत्सुक हैं. (Photo: File)
एक्सचेंज पर जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के 72.60 लाख शेयरों के बदले पहले ही दिन 2.67 करोड़ बोली लग चुकी है. पहले दिन यानी 3 मार्च को नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ. हालांकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी तक बीडिंग शुरू नहीं की है. (Photo: File)
हैदराबाद की टेक कंपनी MTAR Technologies इस आईपीओ के जरिए 596 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 574-575 रुपये तय किया है. जबकि निवेशक को कम से कम 26 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा. यानी लॉट साइज 26 शेयरों का है. (Photo: File)
बाजार के जानकार MTAR Technologies के शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगा रहे हैं. क्योंकि ग्रे मार्केट पर बंपर प्रीमियम यह आईपीओ ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट में MTAR Technologies का IPO 75 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. (Photo: File)
दरअसल आत्मनिर्भर भारत को लेकर जिस तरह से देश में कदम उठाए जा रहे हैं, उसका फायदा MTAR Technologies जैसी कंपनियों को होगा. MTAR Technologies के पास फिलहाल देश में 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक काफी मजबूत है. (Photo: File)
यह टेक कंपनी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) और अमेरिका की ब्लूम एनर्जी की अहम पार्टनर है. साथ ही कंपनी के क्लाइंट्स लिस्ट में भारत डायनेमिक्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसी कई भारतीय कंपनियां हैं. (Photo: File)
MTAR Technologies इजरायल की राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम्स के साथ भी काम करती है. कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर में पिछले 40 साल से अपनी सेवाएं दे रही है. कंपनी का कोराबार किसी एक सेक्टर पर निर्भर नहीं है. इसलिए आगे बेहतर ग्रोथ का अनुमान लगाया जा रहा है. (Photo: File)
साल- 2021 आईपीओ से गुलजार रहने वाला है. MTAR Technologies को मिलाकर पिछले दो महीनों में 9 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मार्च महीने में 10 से 16 कंपनियां IPO लॉन्च कर सकती हैं, हालांकि यह एक अनुमान है. पिछले साल अधिकतर IPO ने शानदार रिटर्न दिया है. (Photo: File)
गौरतलब है कि शेयर बाजार में फिलहाल कुछ महीनों से तेजी का सिलसिला कायम है, पिछले साल कोरोना संकट की वजह से कई कंपनियों ने आईपीओ लाने के अपने फैसले को कुछ महीनों के लिए टाल दिया था, लेकिन अब कंपनियों को आईपीओ लॉन्च करने के लिए माकूल समय लग रहा है. (Photo: File)