Advertisement

यूटिलिटी

गौतम अडानी एक महीने में 5 पायदान खिसके, अब अमीरों की सूची में 19वें नंबर पर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • 1/6

पिछले करीब एक महीने में अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिस वजह अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. एक महीने में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में 14वें नंबर से खिसककर 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

  • 2/6

गौतम अडानी की संपत्ति एक महीने पहले तक 5.48 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा थी, जो अब गिरकर 4.52 लाख करोड़ रुपये रह गई है. संपत्ति में गिरावट की वजह से अडानी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की सूची में 19वें पायदान पर खिसक गए हैं. 

  • 3/6

हालांकि, इन सबके बावजूद साल 2021 में सबसे ज्यादा गौतम अडानी की संपत्ति बढ़ी है. इस साल के पहले 6 महीनों में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत 4 उद्योगपतियों की संपत्तियों में 44.75 अरब डॉलर (3.35 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है. 
 

Advertisement
  • 4/6

जून महीने में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बावजूद इस साल अडानी की संपत्ति करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4.52 लाख करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि पिछले महीने अडानी की संपत्ति बढ़कर 5.48 लाख करोड़ रुपये हो गई थी. 

  • 5/6

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के केवल 2 ऐसे अरबपति बिजनेसमैन हैं, जिनकी संपत्तियों में इस साल गिरावट आई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस पूनावाला और एशिया के अमीर बैंकर उदय कोटक की संपत्ति में 2-2 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

  • 6/6

अंबानी की संपत्ति 20 हजार करोड़ बढ़ी
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति 20 हजार करोड़ रुपये बढ़कर 5.86 लाख करोड़ रुपये हो गई है. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. वे दुनिया के 12वें सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement