Advertisement

यूटिलिटी

Multibagger Stock: 5 लाख सालभर में बने 30, इस शेयर से क्या है एक्सपर्ट की उम्मीद?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/6

बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इस टेक्सटाइल कंपनी के शेयर में हाल में 5% की तेजी देखी गई. वहीं बीते एक साल में इस शेयर पर रिटर्न भी शानदार रहा है. अब देखना ये है कि ये अब भी निवेश के लायक है या नहीं और इसे लेकर एक्सपर्ट की राय क्या है?

  • 2/6

टेक्सटाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनी Trident Limited का शेयर गुरुवर को बीएसई पर 5% चढ़कर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गया. कंपनी का शेयर 45.20 रुपये तक को छुआ. अगर पिछले तीन दिन में देखें तो कंपनी के शेयर ने 16% की बढ़त हासिल की है.
 

  • 3/6

सालभर में Trident Limited के शेयर में करीब 500% का रिटर्न देखने को मिला है. एक साल पहले कंपनी का शेयर महज 7.56 रुपये का था और अब ये बढ़कर 45.20 रुपये का हो गया है. अगर सिर्फ जनवरी से अब तक देखा जाए तो शेयर की बढ़त 357% रही है.
 

Advertisement
  • 4/6

Trident Limited के शेयर में अगर किसी व्यक्ति ने सालभर पहले 5 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से उसे 30 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा. इतना ही नहीं मौजूदा भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 23,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है.
 

  • 5/6

किसी शेयर में निवेश करने से पहले उसकी बैलेंस शीट देखना बेहद जरूरी होता है. अगर Trident Limited के परिणामों को देखा ताए तो जुलाई-सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 234.59 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 105.69 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था.

  • 6/6

Trident Limited के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का रुख काफी ‘बुलिश’ है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कोविड-19 लॉकडाउन हटने के बाद से Trident के उत्पादों की मांग बढ़ी है. होम फर्निशिंग टेक्सटाइल में ये मांग और बढ़ने की उम्मीद है और ऑफिस एवं स्कूल खुलने के बाद कंपनी के पेपर कारोबार में भी मांग बढ़ने की आशा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement