Advertisement

यूटिलिटी

10, 15 या 20 साल... कितने समय में आप बनना चाहते हैं करोड़पति? ये है निवेश फॉर्मूला

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • 1/7

जब जागो तभी सवेरा... इस मुहावरे के अर्थ को सार्थक करते हुए आप भी केवल 10 से 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि आमदनी से ज्यादा खर्चे होने की वजह से निवेश नहीं कर पाते हैं. लेकिन ऐसे लोग कभी भी अपने निवेश के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं. (Photo: Getty Images)

  • 2/7

आप छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन लगातार निवेश को जारी रखने की जरूरत होगी. ये भी सच है कि जितना जल्दी आप निवेश की शुरुआत कर देंगे, लक्ष्य उतना आसान हो जाएगा. आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है. (Photo: Getty Images)

  • 3/7

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये आप भी करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप महज 10 के निवेश से करोड़पति बनना चाहते हैं तो SIP Calculator के मुताबिक हर महीने 36000 रुपये का निवेश करना होगा. जिसपर 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब 10 साल में निवेश 1,00,31,662 रुपये का फंड बन जाएगा. इन 10 वर्षों में आपका 43,20,000 रुपये निवेश होगा, जबकि उसपर 57,11,662 रुपये रिटर्न मिलेगा. (Photo: Getty Images)

Advertisement
  • 4/7

वहीं 15 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने कम से कम 15 हजार रुपये निवेश करना होगा. जिसपर 15 फीसदी रिटर्न मिलना चाहिए. अगर रिटर्न 12 फीसदी के हिसाब से जोड़ें तो हर महीने निवेश 20 हजार रुपये करना होगा. आपको 15 साल के बाद 64.91 लाख रुपये का वेल्‍थ गेन होगा. जबकि इस पूरी अवधि में निवेश सिर्फ 36 लाख रुपये का रहेगा. (Photo: Getty Images)

  • 5/7

अगर आप हर महीने 20 साल तक 6600 रुपये म्यूचुअल फंड में SIP करते हैं तो 20 साल के बाद एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. जिसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए. इन 20 साल के दौरान आपको कुल 15,84,000 रुपये निवेश करना होगा, जबकि उसपर रिटर्न 84,21,303 रुपये मिलेगा. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो फिर हर महीने कम से कम 9,000 रुपये निवेश करना होगा. (Photo: Getty Images)

  • 6/7

महज 1500 रुपये लगातार 30 साल तक निवेश करने पर आप करोड़पति बन सकते हैं, 30 के बाद आपका निवेशित फंड 1,05,14,731 रुपये का हो जाएगा. जिसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए. वहीं अगर 20 साल का युवा लगातार 40 साल तक महज 900 रुपये निवेश करता है तो उसे निवेश पर औसतन 12.5 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद कुल 1,01,55,160 रुपये (जो एक करोड़ से ज्यादा है) मिलेगा. (Photo: Getty Images)

Advertisement
  • 7/7

निवेश से पहले क्या करें?
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे जरूरी सही फंड का चयन करना होता है. छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की जरूरत होती है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क जरूर करें. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. (Photo: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement