देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक ने ‘Wear N Pay' डिवाइस पेश किए हैं. इन डिवाइस से किसी भी NFC इनेबल्ड PoS पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करना संभव होगा .
(Photo: Axis Bank)
अक्सर हम घर से निकलते वक्त बटुआ या फोन भूल जाते हैं, लेकिन चाबी का गुच्छा ऐसी चीज है जो हमेशा साथ रहती है. एक्सिस बैंक ने ऐसा ही Key-Ring पेश किया है जिससे आप कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट कर सकते हैं.
(Photo: Axis Bank)
आजकल लोगों के बीच हाथों में कई तरह के बैंड पहनने का चलन बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सिस बैंक ने ऐसा बैंड बनाया है जिसे आप एसेसरीज की तरह पहन सकते हैं. साथ ही बस अपने हाथों के इशारे भर से पेमेंट कर सकते हैं.
(Photo: Representative Photo)
एक्सिस बैंक ने Key-Ring और Band के साथ-साथ Watch Loop भी उतारा है. इसे आप अपनी किसी भी घड़ी की चेन या पट्टे पर लगा सकते हैं. इसके साथ ही आपकी घड़ी पेमेंट डिवाइस भी बन जाएगी. बैंक ने इन डिवाइसेस की कीमत 750 रुपये रखी है.
(Photo: Axis Bank)
बैंक ने मुताबिक इन डिवाइसेस से बिना पिन के 5,000 रुपये तक का कैशलेस ट्रान्जैक्शन किया जा सकता है. यह बैंक के ग्राहकों के लिए सुरक्षित पेमेंट विकल्प होगा और डेबिट कार्ड की तरह काम करेगा.
(Representative Photo)
बैंक के खाताधारकों के अलावा और लोग भी KYC नियमों को पूरा करके इन डिवाइस से पेमेंट कर सकेंगे. वहीं बैंक इन डिवाइस के यूजर्स को Complimentary Fraud Cover भी दे रहा है.
(Representative Photo)
एक्सिस बैंक के ‘Wear N Pay' डिवाइस को 1860-419-5555 नंबर पर फोन करके या एक्सिस बैंक की किसी भी ब्रांच से जाकर खरीदा जा सकता है. बैंक ने इन डिवाइस की डिजाइन के लिए Thales और Tappy Technologies के साथ भागीदारी की है.
(Representative Photo)