अक्टूबर का महीना आ गया है और फेस्टिव सीजन का आगाज हो गया है. इस महीने काफी छुट्टियां हैं. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से छुट्टियां शुरू हो रही हैं और लगातार कई फेस्टिवल हैं, इस दौरान तमाम सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. खासकर बैंक बंद रहेंगे. इस महीने करीब 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
दरअसल, इस महीने गांधी जयंती, दूर्गा पूजा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, कुमार पूर्णिमा के मौके पर कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी है कि घर से निकलने से पहले पता कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं हैं. इसलिए बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम समय से पहले निपटा लें. जिससे परेशानी का सामना ना करना पड़े.
आइए जानते हैं अक्टूबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.
02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
08 अक्टूबर को चेहल्लुम की वजह से कई जगह बैंकों में स्थानीय छुट्टी होती है.
10 अक्टूबर को दूसरा शनिवार है, इस दिन भी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
11 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
17 अक्टूबर कटि बिहु/मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही की वजह कुछ जगहों पर बैंकों में छुट्टी होती है.
उसके बाद 18 अक्टूबर को रविवार है, इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/महासप्तमी है, अगरतला, कोलकाता, शिलॉन्ग समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा/महाष्टमी, महानवमी है. इस दिन अगरतला, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
उसके बाद फिर 25 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा.
26 अक्टूबर को विजयादशमी है और इस दिन गजटेड छुट्टी है. यानी देशभर लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे.
29 अक्टूबर को गुरुवार को है, इस दिन मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद) की वजह से कई शहरों में बैंकों में छुट्टी होती है.
30 अक्टूबर को ईद ए मिलाद/ लक्ष्मी पूजा है, इस दिन गजटेड छुट्टी है. जिससे बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर- सरदार वल्लबभाई पटेल बर्थडे/ महर्षि वाल्मीकि जयंती/ कुमार पूर्णिमा है, जिससे कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान बाकी सारी ऑनलाइन सेवा और एटीएम संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा आरबीआई ने पहले ही बैंकों को आदेश दे दिया है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होनी चाहिए.