Advertisement

यूटिलिटी

अगले हफ्ते निवेश का बड़ा मौका! आएगा Pizza Hut, KFC, Costa Coffee की कंपनी का IPO

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • 1/9

शेयर बाजार में इन दिनों निवेश के स्वाद से भरपूर थाली सज रही है. बीते महीने फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के आईपीओ ने बाजार में तहलका मचाया. अब पिज्जा और कॉफी का स्वाद चखाने के लिए Pizza Hut, KFC और Costa Coffee रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी भी अपना IPO लाने जा रही है. (All Photos : Getty)

  • 2/9

देश में Pizza Hut, KFC और Costa Coffee जैसी बड़ी रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली कंपनी Devyani International का IPO 4 अगस्त को खुलकर 6 अगस्त को बंद होगा.

  • 3/9

Devyani International इस IPO से 1,838 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के इस आईपीओ में नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ मौजूदा निवेशक भी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए रखेंगे.

Advertisement
  • 4/9

Devyani International के आईपीओ में 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं मौजूदा निवेशक अपने 15.53 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखेंगे.

  • 5/9

Devyani International के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको प्रति शेयर 80 से 90 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड इसी के आसपास रह सकता है. कंपनी के शेयर बाद में BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

  • 6/9

Devyani International देश की सबसे बड़ी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) कंपनी है. देश की दो बड़ी फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy और Zomato पर Devyani International के ही सबसे ज्यादा रेस्टोरेंट लिस्ट हैं.

Advertisement
  • 7/9

कोरोना महामारी के बीच जब रेस्टोरेंट कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा. इस बीच भी Devyani International ने पिछले  छह महीने में देशभर में अपने 109 नए स्टोर खोले हैं. Pizza Hut और KFC उन रेस्टोरेंट में से एक हैं जिन्होंने सबसे पहले देश में कॉन्टैक्ट लेस डिलिवरी की शुरुआत की.

  • 8/9

Devyani International के बास्केट में जहां  Pizza Hut, KFC और Costa Coffee जैसे इंटरनेशनल ब्रांड हैं. वहीं कंपनी अपने खुद के Vaango. Food Street, Masala Twist, Ile Bar, Amreli और Ckrussh Juice Bar जैसे ब्रांड चलाती है. (Photo : Facebook Vaango)

  • 9/9

Pizza Hut, KFC और Costa Coffee के देशभर में क्रमश: 297, 264 और 44 स्टोर हैं. वहीं कंपनी के अन्य ब्रांड देश के 26 राज्यों में 155 शहरों में मौजूद हैं. इन ब्रांड्स के कुल स्टोर की संख्या 692 है. कंपनी भारत के अलावा नेपाल और नाइजीरिया में भी अपने स्टोर चलाती है.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement