Advertisement

यूटिलिटी

PNB ने बदली एफडी पर ब्याज दरें, 7 दिन के निवेश पर कमाएं इतना रिटर्न!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • 1/6

PNB ने एफडी पर सबसे अधिक 5.75% प्रतिशत ब्याज की पेशकश की है. ये ब्याज सीनियर सिटीजन्स को 3 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम अवधि के निवेश पर मिलेगी. सीनियर सिटीजन्स को बैंक ने सामान्य ग्राहकों की तुलना में 0.5% अधिक ब्याज की पेशकश की है. आगे जानें 7 दिन के निवेश पर उनके लिए क्या है स्पेशल ब्याज.
(Photos: File)

  • 2/6

एफडी पर इन नई आकर्षक दरों का लाभ PNB में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर मिलेगा. बैंक ने 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 5.25% ब्याज पेशकश की है. यह वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहे ब्याज से 0.5% कम है.

  • 3/6

बैंक 91 दिन से लेकर 179 दिन तक की एफडी पर 4% का ब्याज दे रहा है. ये 180 दिन से 270 दिन की अवधि में 4.4% और 271 दिन से 1 साल की अवधि तक के लिए 4.5% है.

Advertisement
  • 4/6

यदि आप अपने सेविंग एकाउंट में बचत करते हैं तो सालाना आधार पर लगभग 2.7% से 4% का ब्याज ही कमा पाते हैं. हालांकि एक-दो बैंक 6% या उससे अधिक ब्याज की पेशकश करते हैं. लेकिन PNB में एक साल से अधिक और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर आपको 5.10% का रिटर्न मिलता है.

  • 5/6

PNB ने 7 दिन की एफडी पर 3% के आकर्षक ब्याज की पेशकश की है. 7 दिन से 45 दिन तक की जमा पर आपको ये ब्याज मिलेगा, वहीं 46 दिन से 90 दिन की जमा पर ये ब्याज बढ़कर 3.25% हो जाएगी. जबकि इसी के हिसाब से सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन की जमा पर न्यूनतम 3.5% का ब्याज मिलेगा.

  • 6/6

हाल में 6 मई को एक्सिस बैंक ने 7 दिन की एफडी पर 2.5% के ब्याज की पेशकश की थी. इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक और यस बैंक ने भी हाल में अपनी एफडी दरों को बदला है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement