भारत का मिडिल क्लास बचत के लिए पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स पर बहुत भरोसा करता है. इसलिए यहां हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी स्कीम्स के बारे में जिन पर 6.5% से ज्यादा का ब्याज मिलता है और ये कई बैंकों की FD से भी ज्यादा है. जानें इनके बारे में..
डाक घर बचत योजना (Post Office Saving Schemes) में सबसे पॉपुलर है राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC). ये एक तरह का बांड होता है जिस पर 6.8% का वार्षिक ब्याज मिलता है, लेकिन इसका भुगतान बांड के परिपक्व होने पर ही होता है. (Photo : Getty)
NSC में मात्र 1,000 रुपये की शुरुआती रकम से निवेश किया जा सकता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. लेकिन अगर Rule of 72 के हिसाब से देखा जाए तो NSC में लगाए पैसे को डबल होने में 10.7 साल का वक्त लगता है. (Photo : Getty)
ज्यादा ब्याज होने की वजह से मिडिल क्लास लोगों के बीच पोस्ट ऑफिस का किसान विकास पत्र (KVP) एक अच्छा सेविंग टूल है. आम तौर पर लोग इसे पैसा डबल करने के लिए ही खरीदते हैं. इस पर 6.9% का वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. इस तरह इसमें लगाया पैसा 10.4 साल में डबल हो जाता है. KVP में न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है.
डाकघर एक राष्ट्रीय बचत मासिक आय योजना (MIS) भी चलाता है. इस पर ग्राहक को 6.6% का वार्षिक ब्याज मिलता है, लेकिन इसका भुगतान उसके खाते में मासिक आधार पर किया जाता है. इस योजना में निवेश 1,000 रुपये से शुरू होता है जिसकी अधिकतम सीमा एकल खाते में 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये है. (Photo: Getty)
डाकघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग बचत योजना SCSS चलाता है. इसमें निवेश करने वाले व्यक्ति को 7.4% का वार्षिक ब्याज मिलता है और ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर होता है. 60 साल की आयु से अधिक का कोई भी व्यक्ति इसमें पैसा निवेश कर सकता है और इस निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है.
इसके अलावा डाकघर से लोग सुकन्या समृद्धि खाता और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करने की सुविधा भी ले सकते हैं. इसमें क्रमश: 7.6% और 7.1% का ब्याज मिलता है. PPF खातों के लिए सरकार ब्याज समय-समय पर बदलती रहती है. बाकी बचत योजनाओं पर भी ब्याज में सरकार बदलाव कर सकती है.
डाकघर की बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की तुलना अगर बैंकों की एफडी से की जाए तो अधिकतर बैंकों के FD पर ब्याज 2.5% से लेकर 5.5% तक हैं. सबसे अधिक ब्याज एक्सिस बैंक 5.75% का देता है.वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज बैंकों की एफडी पर 6.5% ही है. जबकि पोस्ट ऑफिस में ये 7% से अधिक है.