अगर आपके कहा जाए कि आप हर महीने 15 हजार रुपये निवेश (Investment) कर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कर सकते हैं. कुछ लोग इसे बस एक उदाहरण के तौर पर मानते हैं, उनका जवाब होता है कि यह सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है. लेकिन अगर आप सही से निवेश के फॉर्मूले (Investment Formula) पर आगे बढ़ेंगे तो आसानी से 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.
15*15*15 Rule
आज हम आपको 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule) के बारे में बताने जा रहे हैं, इस आसान फॉर्मूले से आप करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. दरअसल, निवेश की शुरुआत करने के लिए कोई मोटी रकम की जरूरत नहीं होती है. आप हर महीने नियमित तौर एक छोटी राशि निवेश कर बड़ा फंड बना सकते हैं. खासकर अगर आप घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी या फिर अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान कर रहे हैं, तो इस (15x15x15) फॉर्मूले से बड़ा फंड बना सकते हैं. (Photo: Getty Images)
करोड़पति बनने के लिए आपको नियमित तौर पर निवेश करना होगा. बेहतर रिटर्न के लिए आज के दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की सलाह देते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद आसान है. किसी भी उम्र के लोग म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत काम करेगी. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का सिंपल फॉर्मूला यही है कि निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि का होना चाहिए. (Photo: Getty Images)
अब आपको बताते हैं, 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) से कैसे महज 15 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में SIP करना होगा. इस निवेश पर 15 फीसदी का ब्याज मिलना चाहिए. इस निवेश पर आपको 15 साल के बाद कुल 1,00,27,601 रुपये (एक करोड़ से ज्यादा) मिलेंगे. 15 साल में आपका कुल निवेश 27 लाख रुपये होगा, जिसपर बंपर 73 लाख रुपये ब्याज मिलेगा. (Photo: Getty Images)
अगर आप 15x15x15 फॉर्मूले के तहत 20 की उम्र से निवेश शुरू कर देते हैं तो 35 की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे. अगर 25 की उम्र की शुरू करते हैं तो 40 साल में करोड़पति हो जाएंगे. यानी 40 की उम्र में आप इस फंड से घर, गाड़ी और दूसरे सपने पूरे कर सकते हैं. (Photo: Getty Images)
10 करोड़ रुपये जमा करने का फ़ॉर्मूला: वहीं आप इस फॉमूले को अपनाकर 30 साल में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा सकते हैं. इसमें केवल आपको निवेश ज्यादा दिन तक करना है, हर महीने निवेश की राशि (15 हजार रुपये) और उसपर ब्याज (15 फीसदी) ही रहेगा. 15x15x30 फॉर्मूले ((15*15*30 Rule) के तहत आपको 15 हजार रुपये हर महीने 30 साल तक SIP करनी होगी. जिसपर 15 फीसदी ब्याज का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने दिया है. 15x15x30 फॉर्मूले से आप 10,51,47,309 रुपये (10 करोड़ से ज्यादा) जमा कर पाएंगे. (Photo: Getty Images)
कमाई का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 30 साल के दौरान आप कुल 54 लाख रुपये जमा करेंगे. उस पर आपको करीब 9.97 करोड़ ब्याज मिलेगा. अगर आप इस फॉर्मूले तहत निवेश की शुरुआत 20 साल की उम्र में कर देते हैं 50 साल की उम्र में आप 10 करोड़ रुपये के मालिक होंगे. (Photo: Getty Images)
SIP के फायदे: यह ब्याज आपको हैरान जरूर करेगा, लेकिन यह संभव है. क्योंकि SIP में कम्पाउंडिंग फॉर्मूले से ब्याज जुड़ता है. शुरुआत में मूल निवेश पर ब्याज मिलता है, फिर ब्याज पर ब्याज मिलता है. जिससे आप हर महीने नियमित निवेश से करोड़पति बन सकते हैं. (नोट: ऊपर दिए गए फॉर्मूले में रिटर्न को एक अनुमान के तौर पर दिखाया गया है, किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)