Advertisement

यूटिलिटी

दिल्ली सहित कई शहरों में 160 रुपये लीटर बिक रहा है ये पेट्रोल, जानें-क्या है खासियत?

दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • 1/7

पेट्रोल की कीमतें जहां कई शहरों में 100 रुपये लीटर तक पहुंच गई हैं. वहीं इंडियन ऑयल देश के कई शहरों में एक खास तरह का पेट्रोल 160 रुपये लीटर बेच रही है. क्या है यह पेट्रोल और क्या है इसकी खासियत? आइए जानते हैं...
 

  • 2/7

इंडियन ऑयल ने पिछले साल दिसंबर में एक खास तरह का हाई ऑक्टेन प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल लॉन्च किया था, जिसका ब्रैंड नाम XP100 रखा गया है. इसकी दिल्ली में कीमत 160 रुपये लीटर है. (फोटो@IndianOilcl)

  • 3/7

यह खास तरह का पेट्रोल अभी दिल्ली, ग्रुरुग्राम,नोएडा, आगरा, जयपुर, चंडीगढ़, लुध‍ियाना, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद के कुछ खास पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध है. अगले चरण में इसे चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर जैसे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा. इंडियन ऑयल का दावा है कि यह पेट्रोल 'बेस्ट इन क्लास' और 'प्रीमियम फ्यूल है. इस तरह का प्रीमियम पेट्रोल अभी जर्मनी और अमेरिका जैसे एडवांस देशों में ही मिलता है. (फोटो@IndianOilcl)

Advertisement
  • 4/7

इस पेट्रोल में 100 ऑक्टेन  (Octane) होता है, जबकि सामान्य पेट्रोल  में 91 ऑक्टेन  होता है. इसे सामान्य वाहनों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसका पूरा फायदा तभी मिल सकता है जब वाहन का इंजन भी मिलते-जुलते कॉन्फिगरेशन वाला हो. इसे इंडियन ऑयल ने ऑक्टोमैक्स टेक्नोलॉजी की मदद से वर्ल्ड क्लास के आरऐंडडी के द्वारा तैयार किया है. (फोटो@IndianOilcl)

  • 5/7

यह पेट्रोल लग्जरी कारों, लग्जरी बाइक जैसे हाई कम्प्रेशन रेश्यो वाले इंजिन के लिए इस्तेमाल होता है ताकि उनकी परफॉर्मेंस जबरदस्त हो सके, हालांकि इसे सामान्य वाहनों में भी डाला जा सकता है. (फाइल फोटो)

  • 6/7

इंडियन ऑयल का दावा है कि XP100 में एंटीनॉक गुण होता है जो इंजन की क्षमता को सुधारता है और एक्सीलरेशन को तेज करता है, ईंधन की ताकत बढ़ाता है और इंजन की लाइफ भी इससे बढ़ती है. यह पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर और कम कार्बन उत्सर्जन वाला ईंधन होता है. इससे इंजन की मेंटनेंस लागत भी घटती है. (फोटो@IndianOilcl)

Advertisement
  • 7/7

सामान्य पेट्रोल में मिलाया तो क्या होगा: इंडियन ऑयल का कहना है कि यदि 100 ऑक्टेन वाले XP100 पेट्रोल को 91 ऑक्टेन वाले सामान्य पेट्रोल में मिलाकर किसी ने अपने वाहन में डाल दिया तो भी इसका कोई नुकसान नहीं है. इससे गाड़ी का प्रदर्शन और बेहतर ही होगा. अगर कोई सामान्य वाहन में इस खास पेट्रोल इस्तेमाल करता है तो जब चाहे सामान्य पेट्रोल फिर से इस्तेमाल कर सकता है. (फोटो@IndianOilcl)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement