Advertisement

यूटिलिटी

मंदी में भी धंधा नहीं पड़ेगा मंदा, ताबड़तोड़ कमाई कराते रहेंगे ये चार कारोबार, जानें कैसे?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 1/6

दुनिया भर पर मंदी (Recession) का खतरा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका से भारत तक इसकी आहट सुनाई दे रही है. मंदी के दौर में इकोनॉमी (Economy) के तमाम सेक्टर्स पर असर देखने को मिलता है और सबसे ज्यादा प्रभावित कारोबार होता है. हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज और जॉब्स के बारे में बता रहे हैं, जो मंदी में भी आपका धंधा मंदा नहीं पड़ने देंगे. अगर आप इन बिजनेस से जुड़ते हैं, तो बुरे समय में भी आपकी अच्छी खासी कमाई जारी रहेगी.

  • 2/6

हेल्थ सर्विसेज
भले ही मंदी अपने चरम पर पहुंच जाए, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) से जुड़े बिजनेस जैसे हॉस्पिटल्स, मेडिकल स्टोर्स, योगा क्लासेस और तमाम चीजें बदस्तूर जारी रहती है. ऐसे समय में लोग ट्रैवलिंग, एंटरटेनमेंट समेत कई गतिविधियों पर ब्रेक लगाते हैं, लेकिन सेहत के मामले में ऐसा नहीं होता. बीमारियों या फिर किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने पर लोग अस्पताल जाते हैं और दवाइयों के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचते हैं. इसके अलावा मेडिटेशन और योगा क्लासेस का सहारा भी अपने स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए लेते हैं. इन सबके लिए बिना कॉम्प्रोमाइज किए लोग खर्च करना जारी रखते हैं. तो इस सेक्टर से जुड़ी नौकरियां करने वाले बुरे वक्त में भी कमाई करते रहेंगे. 

  • 3/6

किराना स्टोर्स 
मंदी के समय भले ही लोग बड़े रेस्टोरेंट (Restaurants) या होटलों (Hotels) में खाने के लिए जाना छोड़ दें, लेकिन घर की रसोई पर होने वाले खर्च में कोई कमी देखने को नहीं मिलती. फिर चाहे मंदी हो या फिर कोरोना जैसी महामारी. लोग किराना जरूर खरीदते हैं. आटा, दाल, चावल, दूध-दही हो या फिर तेल, साबुन, शैंपू जैसी रोजमर्रा के उपयोग की चीजें, उन्हें खरीदने के लिए लोग किराना स्टोर्स (Kirana Stores) पर पहुंचते हैं. ऐसे में किराने की दुकान या ऑनलाइन किराना स्टोर (Online Kirana Store) मंदी के खतरे के बीच भी रफ्तार से चलता रहता है और कमाई कराता रहता है. 

Advertisement
  • 4/6

होम मेंटिनेंस या होम शिफ्टिंग
Recession के दौर में भी फायदा कराने वाले कारोबारों की लिस्ट में होम मेंटिनेंस (Home Maintenance) के जुड़े धंधे भी काम के होते हैं. हालांकि, आमतौर पर मंदी के समय लोग पैसे खर्च करने से बचते हैं और जमीन, फ्लैट या मकानों की बिक्री में गिरावट आती है. लेकिन घरों या फ्लैट्स में होने वाली मरम्मत का काम टालने से बचते हैं. यानी होम मेंटिनेंस से जुड़े कारोबारों की मांग मंदी के समय भी रहती है. इसके अलवा वित्तीय परेशानी के चलते कई लोग बड़े या महंगे किराए के फ्लैट या घर को छोड़कर कम किराए वाली जगहों पर शिफ्ट होते हैं. तो होम शिफ्टिंग से जुड़े काम जैसे रेंटल एजेंट (Rental Agent), मूवर्स एंड पैकर्स (Movers and Packers) जैसे धंधे अच्छी कमाई कराते हैं. 

  • 5/6

ऑटो रिपेयर और मेंटेनेंस
फाइनेंशियल क्राइसेस के समय लोगों अपने खर्चों में कटौती तो करते ही हैं, बल्कि नया वाहन (New Vehicle) खरीदने से भी बचते हैं. लेकिन, मंदी के दौर में जिनके पास कार, बाइक या फिर दूसरे वाहन मौजूद हैं, उनमें आई खराबी को ठीक कराने के लिए ऑटो रिपेयर और मेटिनेंस (Auto Repair And Maintenance) वालों का सहारा जरूर लेते हैं. यानी उनकी कार-बाइक में आई खराबी आएगी, तो इसे ठीक करने वालों की कमाई बढ़ेगी. पुरानी गाड़ी के मेंटिनेंस से जुड़ा ये धंधा मंदी के दौरान भी तेज रफ्तार से भागता रहेगा. 

  • 6/6

IMF से विश्व बैंक तक ने चेताया
दुनिया पर बढ़ते मंदी के खतरे को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लेकर विश्व बैंक (World Bank) समेत तमाम एजेंसियों ने चेताया है. अमेरिका (US) हो, ब्रिटेन (UK) हो या फिर दुनिया का दूसरा कोई देश, वैश्विक मंदी की चपेट में आने का जोखिम सभी पर है. भारत भी इससे अछूता नहीं है, लेकिन सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत (Indian Economy) में सरकार का कहना है कि देश में मंदी की संभावना कम है.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement