Advertisement

यूटिलिटी

Rule Change: एलपीजी सिलेंडर से FASTag केवाईसी तक... आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/6

हर महीने की पहली तारीख को देश में कई बदलाव होते हैं और 1 मार्च 2024 से भी कुछ Rule Change हुए हैं. जो आपके घर की रसोई के बजट से लेकर सड़क पर गाड़ी चलाने तक से संबंधिक हैं. यानी ये चेंज सीधे आम आदमी के ऊपर असर डालने वाले हैं. इसके तहत पहली तारीख से जहां LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, तो वहीं FASTag KYC की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है. आइए जानते हैं इसके अलावा देश में आज से क्या-क्या बदला है, जो आपकी फाइनेंशियल हेल्थ को प्रभावित कर सकता है. 
 

  • 2/6

पहला बदलाव : LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ी
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं और 1 मार्च से कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत एक बार फिर से बढ़ा दी है. मतलब मार्च के पहले दिन महंगाई का जोरदार झटका लगा है. ये लगातार दूसरा महीना है, जबकि 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं. 

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 1 मार्च से राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1769.50 रुपये के बजाय 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1887 रुपये से बढ़कर 1911 रुपये का हो गया है. मुंबई की बात करें तो यहां पर कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट 1723 रुपये से बढ़ाकर 1749 रुपये कर दिया गया है, तो वहीं चेन्नई में अब तक 1927 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर 1960.50 रुपये का हो गया है. हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  
 

  • 3/6

दूसरा बदलाव: FASTag KYC की डेडलाइन खत्म
देश में 1 मार्च से दूसरा बदलाव सड़क पर वाहन दौड़ाने वालों के लिए है. दरअसल, नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग की केवाईसी (FASTag KYC) अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की थी और ये डेडलाइन खत्म हो चुकी है. इसके साथ ही बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने जैसा कोई नोटिफिकेशन सामने नहीं आया था. यानी इस बात पर सस्पेंस अभी बरकरार है कि क्या एनएचएआई फास्टैग केवाईसी अपडेट की डेडलाइन को और आगे बढ़ाता है या फिर केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया की ओर से इसे डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.
 

Advertisement
  • 4/6

तीसरा बदलाव:  GST के नए नियम
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि पहली मार्च 2024 से जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. इसके तहत अब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान (E-Invoice) के ई-वे बिल जारी नहीं कर पाएंगे. साफ शब्दों में समझें तो जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक है, ऐसे व्यवसायी सभी B2B लेनदेन के लिए ई-चालान विवरण शामिल किए बिना ई-वे बिल जारी नहीं कर सकेंगे. GST व्यवस्था के तहत 50,000 रुपये से अधिक के मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए ई-वे बिल की जरूरत होती है.
 

  • 5/6

चौथा बदलाव: SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
मार्च महीना शुरू हो चुका है और इस महीने एक और बड़ा बदलाव SBI Credit Card यूजर्स के लिए होने वाला है. दरअसल, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव का फैसला किया है. ये नए नियम इस महीने की 15 मार्च से लागू हो जाएंगे. इसके तहत एसबीआई अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियम में बदलाव करने वाला है. हालांकि, इसकी डिटेल जानकारी यूजर्स को एसबीआई द्वारा मेल के माध्यम से दी जाएगी. 
 

  • 6/6

पांचवां बदलाव: 14 दिन नहीं खुलेंगे बैंक
फरवरी महीना खत्म हो चुका है और त्योहारों भरे मार्च महीने (March 2024) की शुरुआत हो गई है. इस महीने बैंक जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है कि पूरे महीने में 14 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी Bank Holiday रहेगा. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो RBI द्वारा जारी मार्च महीने की बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In March) लिस्ट देखकर घर से निकलें. दरअसल, इस महीने महाशिवरात्रि से लेकर होली (Holi) और गुड फ्राइडे (Good Firday) जैसे तमाम मौकों पर बैंक बंद रहेंगे.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement