Advertisement

यूटिलिटी

Rule Change From 1st November: आज ही जान लें... कल से देश में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी होगा असर!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/6

कल से नवंबर (November 2023) का महीना शुरू होने जा रहा है और हर महीने की तरह ये भी कई बड़े बदलाव (Rule Change In November) लेकर आ रहा है. इनमें से कई बदलाव सीधे आपकी जेब पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं. इनमें पहली तारीख से जहां रसोई गैस की कीमतों में चेंज (LPG Price Change) देखने को मिल सकता है, तो वहीं बीमा धारकों और कारोबारियों से जुड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. ऐसे ही 5 बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं...

  • 2/6

पहला बदलाव : LPG की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में संशोधन करती हैं. फेस्टिव सीजन में सरकार की ओर से रसोई गैस की कीमतों में बड़ी राहत दी गई है, तो ऐसे में इस बार इसकी कीमतों में संशोधन पर जनता की निगाहें टिकीं हैं. एलपीजी के साथ ही 1 नवंबर 2023 को CNG-PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव दिख सकता है. त्योहारों के मौसम में इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव लोगों के बजट पर असर डालने वाला साबित होगा. 

  • 3/6

दूसरा बदलाव : GST चालान
नवंबर महीने की पहली तारीख से दूसरा बड़ा बदलाव जीएसटी (GST) से जुड़ा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 नवंबर से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान (GST Challan) अपलोड करना होगा.

Advertisement
  • 4/6

तीसरा बदलाव : BSE पर ट्रांजैक्शन
शेयर बाजार (Share Market) के 30 शेयरों वाले बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बीते अक्टूबर महीने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था और ये 1 नवंबर 2023 से लागू होगा. इसका असर शेयर बाजार निवेशकों पर पड़ेगा और पहली तारीख से लेन-देन पर उन्हें अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा. 

  • 5/6

चौथा बदलाव : बीमाधारक  KYC
नवंबर महीने के साथ होने वाले चौथे बदलाव का जिक्र करें, तो ये बीमाधारकों (Insurance Policy Holder) से जुड़ा हुआ है. पहली तारीख से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमाधारकों के लिए केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया है. 

  • 6/6

पांचवां बदलाव : 15 दिन बैंक बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज और गुरुनानक जयंती समेत कई त्योहार और आयोजन हैं. इनके चलते महीने के आधे दिन Bank Holiday रहेगा. इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवसाश शामिल है. ये बैंकिंग हॉलिडे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, बैंकों में छुट्टियों के दौरान आप घर बैठ Online Banking का इस्तेमाल कर काम निपटा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement