Advertisement

यूटिलिटी

SBI देगा घर के बुजुर्गों को ज्यादा मुनाफा, 30 सितंबर तक के लिए मौका

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/7

आमतौर पर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश पर ज्यादा जोर देते हैं. दरअसल, एफडी सुरक्षित और मुनाफे का निवेश है. यही वजह है कि लोगों में इसको लेकर दिलचस्पी रहती है.

  • 2/7

बुजुर्गों के लिए तो ये काफी अहम निवेश रहा है.  हालांकि, बीते कुछ सालों में एफडी पर मिलने वाला ब्याज लगातार कम हो रहा है. इस वजह से बुजुर्गों को एफडी पर मुनाफे में भी कटौती हुई है. 
 

  • 3/7


इसी को ध्यान में रखकर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने हाल ही में बुजुर्गों के लिए एक स्पेशल स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम को लॉन्च हुए करीब तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है.  

Advertisement
  • 4/7

इस स्कीम के तहत बुजुर्ग अपने डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम का नाम SBI Wecare डिपॉजिट है.

  • 5/7

अगर एसबीआई के Wecare डिपॉजिट स्कीम की बात करें तो 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 30 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. इसे प्रीमियम ब्याज कहा गया है. 
 

  • 6/7

यह खास स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक के लिए है. मतलब कि अगर कोई बुजुर्ग 30 सितंबर तक स्कीम में रजिस्टर होते हैं तभी फायदा मिलेगा.
 

Advertisement
  • 7/7

वर्तमान में 5 साल से कम के डिपॉजिट पर सामान्य लोगों के मुकाबले बुजुर्गों को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है. वहीं एसबीआई की स्पेशल स्कीम के तहत 5 साल से ज्यादा के डिपॉजिट पर 0.80 ब्याज मिलेगा. इसमें अतिरिक्त 0.30 फीसदी भी शामिल है. हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement