Advertisement

यूटिलिटी

इस शेयर में एक साल में आई 97% की शानदार तेजी! राकेश झुनझुनवाला ने बढ़ाया है निवेश

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • 1/7

वाटर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी Va Tech Wabag के शेयर की सफलता से दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी प्रभावित हैं.  Va Tech Wabag में पिछले दो दिन में ही करीब 12 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,297.63 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. (फाइल फोटो: PTI) 

  • 2/7

राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम इसके 50 लाख शेयर (करीब 8.04% हिस्सा) खरीदे. राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में पहली बार अगस्त 2020 में हिस्सा खरीदा था और सितंबर में इसमें हिस्सेदारी बढ़ा ली. (फाइल फोटो) 

  • 3/7

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर की 'खरीद' की सिफारिश की जिसके तत्काल बाद 16 नवंबर को इसका शेयर करीब 8 फीसदी बढ़ गया. बुधवार को यह शेयर करीब 4.13% तेजी के साथ 369.45 रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी वाटर ट्रीटमेंट के क्षेत्र में काम करती है. यह मुख्य रूप से पेयजल, वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट, इंडस्ट्रियल वाटर ट्रीटमेंट और डीसैलिनेशन प्लांट के प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. (फाइल फोटो: www.wabag.com) 

Advertisement
  • 4/7

एक साल में 97 फीसदी की तेजी: बुधवार को कारोबार के दौरान यह शेयर 374.80 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था. इस शेयर में पिछले पिछले एक साल में यह शेयर करीब 97 फीसदी और इस साल जनवरी से अब तक करीब 75 फीसदी तक चढ़ चुका है.  (फाइल फोटो: PTI) 

  • 5/7

Nomura ने इसके लिए प्राइस टारगेट बढ़ाकर 581 रुपये तक कर दिया है, यानी उसे उम्मीद है कि इस शेयर में अभी करीब 57 फीसदी की बढ़त हो सकती है. कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में अच्छे ऑर्डर मिले हैं. कंपनी इस वित्त वर्ष में करीब 3300 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य हासिल करना चाहती है. कंपनी ने रूस और मलेश‍िया में कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है.  (फाइल फोटो) 

  • 6/7

सितंबर, 2021 की तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 86.14% की शानदार बढ़त हुई है. इस दौरान कंपनी को 25.93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सितंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 68.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.  (फाइल फोटो) 

Advertisement
  • 7/7

इन बातों का रहे ध्यान: इस बात का आपको ध्यान रखना होगा कि किसी शेयर में पिछले दिनों में आई तेजी इस बात की गारंटी नहीं है कि आगे भी उसमें तेजी आएगी. किसी शेयर में तेजी या गिरावट कई कारकों पर निर्भर करती है. अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सेबी में रजिस्टर्ड किसी निवेश सलाहकार से राय लेकर ही ऐसा करें.  (फाइल फोटो: Getty Images) (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement