Advertisement

यूटिलिटी

एक साल में 1 लाख रुपये का बना 37 लाख! इस शेयर ने तो निवेशकों को मालामाल कर दिया

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • 1/8

शेयर बाजार में कई पेनी यानी बहुत कम मूल्य के शेयर काफी कमाल करते रहे हैं. ऐसा ही एक शेयर है गीता रीन्यूएबल एनर्जी (Gita Renewable Energy) जिसने एक साल में अपने निवेशकों को करीब 3600 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर की सफलता वाकई हैरत में डालने वाली है. (फाइल फोटो) 

  • 2/8

गीता रीन्यूएबल एनर्जी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 29 जून 2020 को 5.50 रुपये पर बंद हुआ था. इसके करीब एक साल बाद 29 जुलाई 2021 को यह  194.15 रुपये पर पहुंच गया. यही नहीं 30 जुलाई यानी शुक्रवार को यह शेयर 203.85 रुपये पर पहुंच गया और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा. (फाइल फोटो: PTI) 

  • 3/8

इस तरह इस शेयर ने एक साल में करीब 3600 फसदी का रिटर्न दिया है यानी अगर किसी ने 29 जून 2020 को 1 लाख रुपये इस शेयर में लगाए होंगे तो आज उसके शेयरों का दाम करीब 37 लाख रुपये हो गए होंगे. इसकी तुलना में सेंसेक्स पिछले एक साल में करीब 38.37% ही बढ़ा है. (फाइल फोटो) 

Advertisement
  • 4/8

यही नहीं, इस साल की शुरुआत यानी जनवरी से 29 जुलाई तक देखें तो गीता रीन्यूएबल एनर्जी के शेयर में 2,797.76% की बढ़त हुई. सिर्फ एक महीने में यह शेयर 154.29% चढ़ चुका है. इस 29 जुलाई यानी गुरुवार को यह 194.15 रुपये पर पहुंच गया और इस शेयर में बीएसई पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा. (फाइल फोटो) 

  • 5/8

जून तिमाही के अंत तक इस शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.05% और पब्लिक की हिस्सेदारी 26.95% थी. यानी सिर्फ करीब 4,191 आम शेयरधारकों के पास इस कंपनी के 11.08 लाख शेयर थे. इनमें सें 3,947 के पास इसके 2 लाख रुपये तक के शेयर थे. सिर्फ तीन शेयरधारक ऐसे थे जिनके पास 2 लाख रुपये से ज्यादा के शेयर थे. (फाइल फोटो) 

  • 6/8

तमिलनाडु की इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसकी तुलना अगर इसके दूसरे प्रतिद्वंद्वियों से करें तो एक साल में रवींद्र एनर्जी के शेयर में 121.47%, जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रा के शेयर में 27.11% और ऊर्जा ग्लोबल के शेयर में 162.13% की बढ़ोतरी हुई है. (फाइल फोटो: Getty Images) 

Advertisement
  • 7/8

हैरान करने वाली तेजी: इस शेयर की तेजी भी हैरान करने वाली है क्योंकि यह उसके नतीजों से तालमेल नहीं खाती. गीता रीन्यूएबल एनर्जी विंड, सोलर और हाइड्रो जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत से बिजली उत्पादन में लगी है. इस कंपनी का गठन साल 2010 में तमिलनाडु के गुमिडूपूंडी में हुआ था. सितंबर 2017 की तिमाही से यह कंपनी लगातार घाटे में है, सिर्फ मार्च 2021 की तिमाही में ही इसमें 15 लाख रुपये का फायदा कमाया है. पिछले पांच साल में इस कंपनी की आय में 63 फीसदी की गिरावट आई है. (फाइल फोटो) 

  • 8/8

रहना होगा सचेत: पेनी शेयरों में निवेश काफी जोख‍िमभरा होता है, इसलिए ज्यादातर एक्सपर्ट इनसे बचने की सलाह देते हैं. हमारी भी सलाह यह है कि आपको पेनी शेयरों से सचेत रहना चाहिए क्योंकि इनमें उतार-चढ़ाव का जोख‍िम काफी ज्यादा होता है. ऐसे शेयरों में प्रमोटर्स की होल्ड‍िंग ज्यादा होती है, इसलिए इनमें मैनिपुलेशन की आशंका ज्यादा रहती है. आप अगर ऐसे किसी शेयर में पैसा लगाना ही चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे निवेश सलाहकार से राय लेकर ही करना चाहिए. (फाइल फोटो: Getty Images)  (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement