शेयर मार्केट में अक्सर लोग मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहते हैं. इस साल ऐसा ही एक मल्टीबैगर साबित हुआ है Transglobe Foods कंपनी का शेयर. एक साल में इस कंपनी के शेयर कीमत में 81 गुना से ज्यादा का का इजाफा हुआ है.
एक साल पहले यानी नवंबर 2019 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 2.80 रुपये थी, लेकिन 14 नवंबर को यानी दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग में इस शेयर की कीमत 228.20 रुपये पर पहुंच गयी. इस तरह एक साल में इसने अपने निवेशकों को 8050 फीसदी का रिटर्न दिया.
इस शेयर में अगर किसी ने एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाये होते तो उसे आज 81.50 लाख रुपये मिल जाते. इससे अगर 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स की तुलना करें तो सेंसेक्स में महज 8.78 फीसदी का रिटर्न मिला है.
हालांकि हाल के दिनों में इसमें थोड़ी नरमी देखी गयी है, लेकिन एक साल पहले की तुलना में इसने अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 17 नवंबर यानी मंगलवार को ट्रांसग्लोब फूड्स का शेयर 2 फीसदी टूटकर 223.65 रुपये पर बंद हुआ है.
यह शेयर 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से उपर कारोबार चल रहा है. इस साल 29 अक्टूबर को यह शेयर अपने 52 हफ्ते की ऊंचाई 302 रुपये पर पहुंच गया था. यह कंपनी सिर्फ बीएसई में लिस्टेड है, एनएसई में नहीं है.
हालांकि इस कंपनी का कारोबार और नतीजा बहुत अच्छा नहीं है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी को भी सचेत रहना होगा और किसी एक्सपर्ट से राय लेने के बाद ही निवेश करना चाहिए. मार्च 2020 में खत्म वित्त वर्ष में कंपनी को करीब 18 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
क्या करती है कंपनी: यह एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी है और पैक्ड सब्जियों, फलों के कॉन्सेन्ट्रेट जैसे उत्पादों का निर्यात करती है. बड़ौदा, गुजरात मुख्यालय वाली इस कंपनी की स्थापना 1986 में हुई थी. (www.businesstoday.in/ के इनपुट पर आधारित)