Advertisement

यूटिलिटी

सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा, RIL को फायदा

aajtak.in
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • 1/6

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 74,240 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. पिछले हफ्ते 4 कंपनियों के मार्केट कैप में कटौती हुई.

  • 2/6

हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

  • 3/6

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 50,556.75 करोड़ रुपये बढ़कर 13,60,879.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह आईसीआइसीआई बैंक की बाजार हैसियत 7,092.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,751.90 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की 6,241.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,119.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisement
  • 4/6

टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,690.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,61,153.53 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 3,136.95 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,838.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,522.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,41,182.98 करोड़ रुपये रहा.

  • 5/6

इस रुख के उलट इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,601.91 करोड़ रुपये घटकर 4,04,952.60 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,016.44 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,65,584.08 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 849.96 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,08,404.13 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 505.15 करोड़ रुपये घटकर 5,19,426.78 करोड़ रुपये रह गई.

  • 6/6


बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 433.68 अंक या 1.15 फीसद के लाभ में रहा. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement