दिवाली (Diwali) आने में महज कुछ दिन बाकी है. रोशनी के इस त्योहार को समृद्धि का पर्व कहा जाता है. ज्यादातर लोग दिवाली से अपने निवेश या फिर नए कारोबार की शुरुआत करते हैं. अगर आप भी कम निवेश में अपना बिजनेस (Business) शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. तो फिर ये खबर आपके लिए है. आप दिवाली के मौके पर Candle Making का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके जरिए महज कुछ दिन में ही आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.
मोमबत्ती की जोरदार डिमांड
दिवाली पर देश भर में मोमबत्ती की डिमांड (Candles Demand) में खासी तेजी आती है. सबसे खास बात ये है कि अगर आप ऐसा रोजगार शुरू करना चाहते हैं, जिसमें पूंजी कम लगे तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है. जहां दिवाली के दौरान इसकी डिमांड रहती है, तो दिवाली के बाद भी इसकी अच्छी-खासी मांग बनी रहती है.
छोटी सी जगह पर कर सकते हैं शुरू
मोमबत्ती बनाने के लिए (Candle Making) आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है. आप इस बिजनेस को अपने घर के एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते हैं. जहां दिवाली में अपने ब्रांड नाम से आप इन मोमबत्तियों को सेल कर सकते हैं, वहीं दिवाली के बाद दूसरे त्योहारों या फिर बर्थडे पार्टियों में भी इनकी डिमांड रहती है. खासतौर पर दीपावली के मौके पर घर को रोशन करने के लिए कलरफुल मोमबत्ती (Colourful Candles) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है.
ऑनलाइन सेल कर कमाएं मोटा मुनाफा
मोमबत्तियों का कारोबार भी अब काफी बढ़ चुका है. आप भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए रंग-बिरंगी मोमबत्ती बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. डिमांड बढ़ने के साथ आप अपने कारोबार को और भी बढ़ा सकते हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार दे सकते हैं. ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) में आई तेजी का फायदा भी इस कारोबार को मिल सकता है. आज कई कंपनियां या फिर Candle मेकर अपने ब्रांड की मोमबत्तियों को ऑनलाइन सेल कर कमाई कर रहे हैं.
सिर्फ इतने निवेश से शुरू होगा बिजनेस
मोमबत्ती के इस बिजनेस (Candle Business) को शुरू करने के लिए निवेश की बात करें तो आप महज 10 से 15 हजार रुपये में भी शुरुआत कर सकते हैं. इसमें किसी खास या महंगी मशीन की जरूरत नहीं होती और इसका कच्चा माल भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है. मोम, बत्ती, रंगों और सांचों के जरिए आप तरह तरह की कलरफुल मोमबत्ती बना सकते हैं. बाजार में बेहद कम कीमत में अलग-अलग डिजाइन के सांचे उपलब्ध हैं. जिससे आप तरह-तरह की मोमबत्ती बना सकते हैं.
मोमबत्ती बनाने में इन चीजों का इस्तेमाल
Candle बनाने में मोम, धागे, रंग और ईथर का तेल यूज किया जाता है. इसके अलावा आप अपनी बनाई मोमबत्ती को खास बनाने के लिए सेंट का इस्तेमाल करते हुए सुगंधित बना सकते हैं. ये सब सामान आप अपने स्थानीय बाजार या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है या फिर आपकी बनाई मोमबत्ती की डिमांड बढ़ती है तो आप ऑटोमैटिक कैंडल मेकिंग मशीन ले सकते हैं. जिससे कम समय में ज्यादा कैंडल बनकर तैयार हो जाएंगे. मशीन की कीमत कम के कम 35,000 रुपये है. बाजार में तीन तरह की मशीन उपलब्ध हैं. मैनुअल मशीन, अर्द्ध स्वचालित मशीन और पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन. ो