पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भले ही आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं हो, लेकिन वहां के ऐसे कई प्रोडक्ट हैं, जो दुनियाभर में फेमस हैं. इसमें खाने-पीने की चीज से लेकर जूते-चप्पल और कपड़ों तक के ब्रांड शामिल हैं. भारत में भी एक खास पाकिस्तानी ब्रांड (Pakistani Brand's) की भारी डिमांड है और हो सकता है वो आपके घर की किचन में भी मौजूद हो. हम बात कर रहे हैं रूह अफजा (Rooh Afza) शरबत की. जी हां इसका प्रोडक्शन भी पाकिस्तान में ही होता है. आइए पाकिस्तान में बने ऐसे ही कुछ बड़े ब्रांड्स के बारे में जानते हैं, जो अलग-अलग देशों में अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
Bar. B. Q Tonight
Bar. B. Q Tonight का उद्घाटन पाकिस्तान में 10 नवंबर 1988 में किया गया था. यह आज एक बेहद मशहूर ब्रांड बनम चुका है, जो प्रामाणिक पाकिस्तानी व्यंजन के लिए जाना जाता है. अपने व्यंजनों की गुणवत्ता और स्वाद की दम पर इसे दुबई, ओमान, मलेशिया, सिंगापुर, बांग्लादेश तक में जाना जाता है. इसके अलावा पाकिस्तान लाल किला ब्रांड रेस्तरां चेन भी अपने पारंपरिक पाकिस्तानी व्यंजनों के लिए यूएई और जोहान्सबर्ग जैसे स्थानों पर खासा फेमस है.
Rooh Afza
रूह अफजा (Rooh Afza) इस पाकिस्तानी ब्रांड का कारोबार दुनिया के 33 देशों में है. यही नहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शित होने वाले यह पहले पाकिस्तानी ब्रांड्स में से एक है. हालांकि, इसकी शुरुआत 1920 में भारत से ही मानी जाती है. इसके अलावा पाकिस्तान में निर्मित Pakola ब्रांड कार्बोनेटेड ड्रिंक ग्लोबली निर्यात किया जाता है. यह अमेरिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मध्य पूर्व, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है.
फूड एंड बेवरेज सेक्टर में Student Biryani शामिल है. इसकी शुरुआत 1969 में पाकिस्तान में एक छोटे से स्टाल से हुई थी, ये बिरयानी इतनी फेमस हुई की दुबई, ओमान, कनाडा और अबूधाबी तक इस ब्रांड से रेस्तरां मौजूद हैं. वहीं साल्ट एन पैपर रेस्टोरेंट चैन के आउटलेट्स पाकिस्तान के अलावा लंदन समेय अन्य स्थानों पर हैं. यहां पाकिस्तानी, भारतीय और कांटिनेंटल व्यंजन परोसे जाते हैं. National Foods का नाम भी लिस्ट में शामिल है.
Shan Food's
'शान' (Shan) पाकिस्तान का एक मशहूर ब्रांड है, जिसकी मौजूदगी 5 महाद्वीपों के 65 से अधिक देशों में है. इस ब्रांड ने अपनी सफल यात्रा की शुरुआत 1981 में की थी, जब कारोबारी सिकंदर सुल्तान ने एक कमरे से अपने मसाला व्यापार की शुरुआत की थी. ये इतना फेमस हुआ कि आज ये एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है और कंपनी का कारोबार भी बहुत बड़ा हो चुका है. ये पाकिस्तानी ब्रांड अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व देशों में आसानी से उपलब्ध है.
Khadi
भारत की तरह ही पाकिस्तान का खादी ब्रांड (Khadi Brand) भी खासा पसंद किया जाता है. इस ब्रांड के शोरूम पाकिस्तान के साथ ही विदेशों में भी मौजूद हैं. यूएई, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, मैक्सिको, मलेशिया, कनाडा और ब्रिटेन में इसके आउटलेट्स हैं. इसके अलावा जुनैद जमशेद ब्रांड ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएस, कनाडा में फेमस है. इस कंपनी के कपड़ों की तरह ही इसका फ्रेगरेंस और मेकअप कलेक्शन महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. आमिर अदनान और चेन वन-चेन वन जैसे फैशन ब्रांड भी कई देशों में फेमस हैं.
टेक्सटाइल एंड क्लोथिंग सेक्टर में पाकिस्तानी ब्रांड Gul Ahmed एक सीरीज पेश करता है. इसमें गुल अहमद लॉन, गुल अहमद कॉटन, गुल अहमद नॉर्मल लॉन, गुल अहमद प्रीमियम लॉन, गुल अहमद खादर, गुल अहमद जेंट्स सलवार-कमीज, गुल अहमद सिग्नेचर सीरीज समेत कई अन्य टॉप ब्रांड हैं. इस ब्रांज के फैब्रिक सूती धागे के इस्तेमाल से तैयार किए जाते हैं. जो यूएई और यूके में खासे पसंद किए जाते हैं.
HBL-NBP
बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) की बात करें तो HBL पाकिस्तान का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है. इसे हबीब बैंक लिमिटेड (Habib Bank Limited) के नाम से भी जाना जाता है. ये बैंक 1941 में मुंबई में खोला गया, लेकिन आजादी के बाद ये पाकिस्तान चला गया. अब पाकिस्तान में इसकी करीब 1500 शाखाएं हैं, जबकि श्रीलंका, अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया समेत 29 देशों में इसकी ब्रांचेज हैं. इसके साथ ही National Bank of Pakistan की 21 देशों में मौजूदगी है.
Markhor Footwear
इस पाकिस्तानी फुटवियर ब्रांड का नाम दरअसल, जंगली बकरी 'मार्खोर' की लुप्तप्राय नस्ल के नाम पर रखा गया है, जो मूल रूप से पाकिस्तान के उत्तरी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है. मशीनों की जगह खासतौर पर हाथ से तैयार चमड़े के ये जूते 2010 से दुनिया भर में अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं. दो पाकिस्तानी उद्यमियों सिदरा कासिम और वकास अली ने 8 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद अपने स्वदेशी ब्रांड को पाकिस्तान से बाहर एक बड़ा मार्केट देने में सफलता हासिल की है.