Advertisement

यूटिलिटी

रायपुर की इस कंपनी ने निवेशकों को बनाया अमीर, एक साल में 10 गुना हुआ पैसा!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • 1/7

गोदावरी पावर एंड इस्पात (GPIL) के शेयरों ने पिछले एक साल में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. आज से ठीक एक साल पहले यानी 15 जून 2020 को इसके एक शेयर का भाव 156.80 रुपये था, जो 15 जून 2021 को बढ़कर 1561.95 रुपये पर पहुंच गया है. 

  • 2/7

रिटर्न के लिहाज से देखें तो अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाया होगा, तो वो निवेश अब बढ़कर करीब 10 लाख रुपये का हो गया होगा. यानी निवेशक को महज एक साल में 1 लाख रुपये के निवेश पर करीब 9 लाख रुपये का मुनाफा हुआ होगा.

  • 3/7

इस शेयर पिछले एक महीने में ही 53 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले एक साल में सेंसेक्स करीब 59 फीसदी उछला है. 16 जून को GPIL का मार्केट कैप करीब 5,004 करोड़ रुपये था. वित्त-वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी के शानदार नतीजे से इस शेयर ने और तेजी पकड़ ली.
 

Advertisement
  • 4/7

इस तेजी के पीछे कंपनी के कई बड़े फैसले हैं. GPIL के बोर्ड ने सहयोगी कंपनी गोदावरी ग्रीन एनर्जी में अपनी शेयरहोल्डिंग के विनिवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही कंपनी पावर जेनरेशन और आयरन प्रॉडक्ट्स में भी सक्रिय है. विश्लेषकों का कहना है कि इस साल इन चीजों की मांग में काफी इजाफा हो सकता है.

  • 5/7

कंपनी बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 250 MW का कैप्टिव सोलर पावर प्लांट लगाने के प्रपोजल को भी स्वीकृति दे दी है. इस पर लगभग 750 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके लिए फंड का इंतजाम कंपनी इंटरनल सोर्सेज से करेगी. 

  • 6/7

इसके अलावा बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. वित्त-वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 304.01 करोड़ रहा, जो 2019-20 की समान तिमाही में 34.22 करोड़ रुपये था. 

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि जीपीआईएल रायपुर की कंपनी हीरा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की फ्लैगशिप कंपनी है. माइल्ड स्टील वायर सेगमेंट में कंपनी का दबदबा है. कंपनी स्पॉन्ज आयरन, बिलेट्स, फेरो अलॉयज, कैप्टिव पावर, वायर्स रॉड्स, स्टील वायर्स, ऑक्सीजन, फ्लाई ऐश बिक्र और आयरन ओर पेलेट्स बनाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement