Advertisement

यूटिलिटी

क्या आप जानते हैं भारत की 5 सबसे बड़ी कंपनियों के नाम? देश की तरक्की में अहम योगदान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 1/7

भारतीय उद्योग जगत तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में देश की कंपनियों का डंका विदेशों में भी बज रहा है. यही नहीं दुनिया के टॉप-10 अमीरों में भी भारतीय उद्योगपतियों का दबदबा है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) मौजूद हैं, तो वहीं रिलायंस चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आठवें पायदान पर हैं. 

  • 2/7

मार्केट वैल्यू में आगे ये कंपनियां
टॉप-10 अमीरों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में ही नहीं, बल्कि इन उद्योगपतियों की कंपनियां देश में कमाई और मार्केट वैल्यू (MCap) के हिसाब से भी अव्वल हैं. आज हम ऐसी ही पांच सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों के बारे में बता रहे हैं. ये कंपनियां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड हैं और अपने निवेशकों (Investors) को मालमाल कर रही हैं. इनमें रिलायंस, टीसीएस, इंफोसिस समेत अन्य नाम शामिल हैं. 

  • 3/7

Reliacne देश में सबसे मूल्यवान  
मार्केट कैप या बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड है.  रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप (Reliance MCap) 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया है. बीते सप्ताह इसमें 26,317.30 करोड़ रुपये की उछाल आई थी. 

Advertisement
  • 4/7

TCS दूसरे पायदान पर मौजूद
सबसे ज्यादा कमाई वाली कंपनियों में दूसरे पायदान पर टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का नाम आता है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी भी अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई करा रही है. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

  • 5/7

HDFC Bank करा रहा फायदा
देश की सबसे मूल्यवान फर्मों में तीसरे नंबर पर HDFC Bank का नाम आता है. इसके शेयरहोल्डर्स की भी इन दिनों खूब कमाई हो रही है. बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक के निवेशकों की संपत्ति में 63,462.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. शेयरों में तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 8,97,980.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

  • 6/7

चौथे-पांचवें पायदान पर ये कंपनियां
बात करें चौथी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी की तो आईटी दिग्गज इंफोसिस (Infosys) 6,60,650.10 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसकी वैल्यू में पिछले एक सप्ताह में 23,626.96 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. वहीं पांचवे नंबर पर 6,32,192.05 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) है. 

Advertisement
  • 7/7

Adani की कंपनी कर रही मालामाल
एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के तीसरे सबसे रईस गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) भी अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा रही है और मार्केट वैल्यू के हिसाब से बीएसई में लिस्टेड टॉप-10 फर्मों में शामिल है. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,56,992.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement