Advertisement

यूटिलिटी

साकार होगा घर खरीदने का सपना, ये सरकारी बैंक दे रहा मौका

aajtak.in
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 1/5

अपना घर या कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. आमतौर पर लोग बैंक के लोन की मदद से इस सपने को पूरा कर पाते हैं. 
 

  • 2/5

कोरोना काल में बैंकों ने लोन देने की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है. इसके साथ ही कर्ज की ब्याज दरें भी कम कर दी हैं. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है. 
 

  • 3/5

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है. आपको यहां बता दें कि बैंक के इस फैसले के बाद रिटेल लोन की ब्याज दरें कम हो गई हैं. 
 

Advertisement
  • 4/5

बैंक ने एक बयान में कहा कि एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर एमसीएलआर 7.25 प्रतिशत से घटाकर 7.20 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह एक दिन और एक महीने की अवधि के ऋण पर कटौती के बाद ब्याज दर 6.75 प्रतिशत हो गयी है.  
 

  • 5/5

बता दें कि जुलाई 2019 के बाद अब तक बैंक ने 15 बार ब्याज दर में कटौती कर दी है. यूनियन बैंक की तरह सार्वजनिक क्षेत्र के ही अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है. बैंक ने एक साल की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया है. ये दरें बीते गुरुवार से लागू हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement