Advertisement

यूटिलिटी

यस बैंक के लिए यह शुक्रवार बेहद अहम, बोर्ड मीटिंग में हो सकते हैं ये बड़े फैसले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • 1/6

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शामिल यस बैक की आर्थिक सेहत धीरे-धीरे सुधर रही है. अब Yes Bank तमाम रास्तों से फंड जुटाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में बैंक के बोर्ड की बैठक 22 जनवरी 2021 को होने वाली है. इसी दिन बैंक की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होंगे. (Photo: File)
 

  • 2/6

दरअसल, यस बैंक ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक फंड जुटाने के मुद्दे पर 22 जनवरी को मीटिंग होने वाली है. फंड जुटाने की खबर से यस बैंक के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली. Yes Bank के स्टॉक्स 0.28% की तेजी के साथ 17.65 रुपये पर बंद हुए. (Photo: File)

  • 3/6

सोमवार को एक तरफ यस बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही थी, जबकि दूसरी तरफ सेंसेक्स में 470.40 अंकों की गिरावट आई और यह 48,564.27 अंकों पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 152.40 अंक गिरकर 14,281.30 अंकों पर बंद हुई. यानी फंड जुटाने की खबर से बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/6

Yes Bank ने कहा कि बैठक में इक्विटी शेयर जारी करने से लेकर डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स, कन्वर्टिबल बॉन्ड, डिबेंचर, वारंट्स या कोई दूसरी इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज के जरिये फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा. (Photo: File)
 

  • 5/6

पिछले दिनों यस बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके टोटल लोन में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 1.69 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इससे पहले सितंबर तिमाही में बैंक का लोन बुक 1.66 लाख करोड़ रुपये का था. (Photo: File)
 

  • 6/6

वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यस बैंक में डिपॉजिट 7.7 फीसदी बढ़ा है और यह 1,46,233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है जो पिछले वर्ष समान अवधि में केवल 1.35 लाख करोड़ रुपये था. वहीं यस बैंक का करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट डिपॉजिट (CASA) 12.6 फीसदी बढ़कर 33,713 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,973 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कुल डिपॉजिट के अनुपात में CASA में 27.5% की बढ़ोतरी हुई है, जो सितंबर तिमाही में 26.2% थी. (Photo: File)
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement