राहुल गांधी ने कहा कि अगले भाषण में लिस्ट निकालूंगा कि मोदी जी ने अडानी को कितने प्रोजेक्ट दिए हैं. मुझे लगता है कि 45 मिनट उसी में लग जाएंगे. जहां भी देखो आपको या तो अडानी का नाम दिखेगा या फिर अंबानी का. ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं है, ये अडानी-अंबानी की सरकार है.
दिल्ली के दंगल में आम आदमी पार्टी जहां जनता से अपने काम पर वोट मांंग रही है, वहीं बीजेपी AAP के काम पर लगातार काउंटर कर रही है. बीजेपी के रैलियों में केजरीवाल सरकार पर जमकर जुबानी हमले हो रहे हैं. साथ ही पोस्टर-बैनर के साथ बीजेपी की रैलियों में समर्थक भी पहुंच रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया. AAP ने घोषणा-पत्र में मतदाताओं से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिलाने, जन लोकपाल विधेयक लाने और दिल्ली स्वराज विधेयक लाने का वादा किया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है और उसमें भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग पूरी योगी कैबिनेट अपने सारे काम छोड़कर इस समय दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. दिल्ली चुनाव में योगी और उनके मंत्री जिस प्रकार से उतारे गए हैं, उससे लगता है कि दिल्ली में भाजपा की जीत की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है.
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बचे कुछ दिनों में अब बुद्धिजीवियों के बीच पैठ बनाने की कोशिश तेज कर दी है. भाजपा नेता अब ऐसे बुद्धिजीवियों से संवाद करने में जुटे हैं, जिन्हें समाज में 'ओपीनियन मेकर्स' यानी जनमत तय करने वाला माना जाता है.
द्वारका में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे फैसलों के बाद इस तरह के बयान आए, उस समय यहां की सरकार में बैठे लोगों ने कैसे बयान दिए थे, वो आपको याद है न. उसके खिलाफ हर दिल्लीवासी गुस्सा है न, उनको सजा मिलनी चाहिए या नहीं और ये काम आप सभी को 8 फरवरी को करना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच शाहीन बाग के मुद्दे पर सियासत जारी है. यहां पिछले दिनों फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुर्जर को लेकर मंगलवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. बताया जा रहा है कि आरोपी कपिल आम आदमी पार्टी से जुड़ा है. इस खुलासे के बाद AAP को सफाई देनी पड़ी थी. AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी बिना जांच के एक पार्टी का नाम ले रहा है. हम इसकी चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.