Advertisement

चुनाव

साउथ दिल्ली: 10 में से 9 सीटों पर AAP की जीत, बदरपुर में खिला कमल

aajtak.in
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • 1/10

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी 10 विधानसभा सीटों के परिणाम आ गए हैं. यहां की 10 में से 9 सीटों पर AAP को जीत मिली है. केवल बदरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की जीत हुई है. यहां से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी हैं.

  • 2/10

बिजवासन सीट पर AAP के भूपिंदर सिंह जून की जीत हुई. बीजेपी के सत प्रकाश राणा दूसरे नंबर पर रहे. 

  • 3/10

पालम विधानसभा सीट पर AAP की भावना गौड़ विजयी रहीं. बीजेपी के विजय पंडित की हार हुई.

Advertisement
  • 4/10

महरौली से AAP के नरेश यादव की जीत हुई.

  • 5/10

छत्तरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को हराकर आम आदमी पार्टी के करतार सिंह तंवर ने जीत दर्ज की.

  • 6/10

देवली से AAP के प्रकाश जड़वाल विजयी रहे.

Advertisement
  • 7/10

अंबेडकर नगर सीट से AAP के अजय दत्त जीते.

  • 8/10

संगम विहार विधानसभा सीट पर एक बार फिर AAP के दिनेश मोहनिया ने जीत हासिल की.

  • 9/10

कालकाजी विधानसभा सीट पर AAP से आतिशी जीतीं. 

Advertisement
  • 10/10

तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के विक्रम बिधूड़ी को AAP के सहीराम ने हराया.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement