Advertisement

मनोरंजन

जब ये विलेन कहलाए बॉलीवुड के 'प्राण'

aajtak.in
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST
  • 1/10

अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज से विलेन के किरदार में प्राण फूंक देने वाले महान एक्टर प्राण की आज (12 जुलाई) पुण्यतिथि है. बॉलीवुड के इस महान कलाकार को आज भी उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए याद किया जाता है. आइए आज प्राण जैसे कलाकार की पुण्यतिथी के मौके पर उन एक्टर्स के बारे में जाने जिन्होंने फिल्मों में विलेन के कद को हीरो से भी ऊपर उठा दिया था.

  • 2/10

बॉलीवुड भले ही बड़े बजट और टेक्नोलॉजी के मामले में अब बहुत आगे निकल गया है, लेकिन मोगैंबो, डॉ डैंग और लॉयन जैसे विलेन के किरदार अब देखने को नहीं मिलते. मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का किरदार निभाकर तो अमरीश पुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नायकों से भी आगे निकल गए.

  • 3/10

अनुपम खेर: कर्मा फिल्म में मिस्टर डैंग का इनका रोल बॉलीवुड के बेस्ट विलेन के किरदारों में गिना जाता है.

Advertisement
  • 4/10


शक्ति कपूर: इन्होंने तो इतनी फिल्मों में विलेन के किरदार में लड़कियों की इज्जत लूटी कि लोग इन्हें असल जीवन में भी उसी तरह का समझने लगे.

  • 5/10

प्रेम चोपड़ा: इनका डायलॉग 'प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा'. अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के जरिए ये किरदारों को और शानदार बना देते थे.

  • 6/10

कुलभूषण खरबंदा: इस बेहतरीन अभिनेता ने सैंकड़ों फिल्मों में काम किया, लेकिन शान में शाकाल का रोल सबसे बेहतरीन रहा.

Advertisement
  • 7/10

गुलशन ग्रोवर: राम लखन, मोहरा और हेरा फेरी समेत कई फिल्मों में गुलशन ग्रोवर ने विलेन का किरदा बखूबी निभाया.

  • 8/10

डैनी: अग्निपथ के इनके कांचा चीना के रोल को भला कौन भूल सकता है.

  • 9/10

अजमद खान: इनके गब्बर सिंह से बड़ा विलेन का कोई किरदार हिंदी फिल्मों में दूसरा नहीं है.

Advertisement
  • 10/10

अजीत: 'सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है', कालीचरण फिल्म का अजीत का यह डायलॉग तो आज की पीढ़ी भी खूब बोलती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement