Advertisement

मनोरंजन

मदर्स डे: ये हैं बॉलीवुड की 10 सिंगल मदर्स, खुद को किया है साबित

aajtak.in
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST
  • 1/11

आज मदर्स डे है इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा हैं साथ ही वो सिंगल मदर भी हैं. देखें, ये हैं बॉलीवुड की ब्यूटीफुल सिंगल मॉम्स.

  • 2/11

सुष्मिता सेन
18 साल की उम्र में पूरे ब्रह्मांड पर अपनी सुदंरता का परचम लहराने वाली इस अदाकारा ने जब 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी को गोद लिया था तो बहुत बवाल मच गया था. लेकिन सुष्मिता ने हर विवाद का बड़ी समझदारी से सामना किया और आज वह सिंगल मदर्स की लिस्‍ट में सबसे ऊपर हैं. उन्‍होंने अपनी दूसरी बेटी को 2010 में गोद लिया है.

  • 3/11

रविना टंडन
रविना टंडन ने भी बहुत कम उम्र में दो लड़कियों को गोद लिया था. ये बच्चे उनके किसी रिश्तेदार के थे जिनकी मौत के बाद रविना ने इन बच्चों की जिम्मेदारी उठा ली थी उन्होंने इन बच्चियों की पूरी देखभाल की और दोनों की शादी भी हो चुकी है. रवीना ने बच्चियों को साल 1995 में गोद लिया था उस समय रवीना की उम्र लगभग 23 साल थी. रवीना की छोटी बेटी की शादी पिछले साल हुई है जबकि बड़ी बेटी की शादी उन्होंने साल 2011 में कर दी थी.

Advertisement
  • 4/11

करिश्‍मा कपूर
बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओं में शुमार रह चुकी करिश्‍मा का अपने पति संजय कपूर से तलाक हो गया है. करिश्‍मा लंबे समय से अपने बच्‍चों को लेकर मुंबई रह रही थीं. वह फिर से अपने करियर में कमबैक कर चुकी हैं और कई ब्रांड का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं.

  • 5/11

पूजा बेदी
बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल पूजा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. पूजा हर उस मां के लिए प्रेरणा हैं जो एक सिंगल मदर है. अपने पति से तलाक लेने के बाद पूजा ने अपनों बच्‍चों आलिया और ओमर की सारी जिम्‍मेदारी खुद उठा ली थी और आज वह अपने बच्‍चों के साथ बहुत खुश हैं.

  • 6/11

कोंकणा सेन शर्मा
बंगाल की इस बाला ने बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर शौरी के साथ शादी की थी लेकिन इनकी शादी चल नहीं पाई और दोनों अलग हो गए. बिना किसी शोर-शराबे के कोंकणा अपने बेटे हारून के साथ सिंगल मदर होना एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/11

पद्म लक्ष्‍मी
इंडियन ऑरिजन की अमेरिकन मॉडल, एक्‍टर और होस्‍ट भी एक बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल सिंगल मदर हैं. वह मशहूर राइटर सलमान रूश्‍दी के साथ रिलेशनशिप में थी.

  • 8/11

नीना गुप्ता
नीना ने उस टाइम सिंगल मदर बनने का फैसला लिया था जिस समय लोग ऐसी बात के लिए कभी सोच भी नहीं सकते थे. अपने समय की इस मशहूर अदाकारा ने समाज से लड़कर और बदनामी को गले लगाकर भी अपनी बेटी को जन्म दिया. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता आज एक जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं.

  • 9/11

सुजैन खान
बॉलीवुड की खान फैमिली से वास्‍ता रखने वाली सुजैन अपने पति रितिक रोशन से तलाक ले चुकी हैं. वह अपना बिजनेस खुद हैंडल करती हैं और अपने दो बेटों के साथ रह रही हैं.

Advertisement
  • 10/11

उर्वशी ढोलकिया
टीवी की ग्लैमरस अदाकारा उर्वशी ढोलकिया भी सिंगल मदर हैं और एक समय उन्हें भी अपने बच्चों के लिए सोसाइटी से लड़ना पड़ा था.

  • 11/11

हनी ईरानी
जावेद अख्तर की पहली पत्नी और स्क्रीन राइटर हनी ईरानी ने भी अख्तर साहब से अलग होने के बाद अपने दोनों बच्चों फरहान और जोया को अकेले ही बड़ा किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement