सनी लियोन को बॉलीवुड में कदम रखे 5 साल हो गए हैं. सनी ने 2011 में रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बाद मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'जिस्म 2', 'जैकपॉट' और 'एक पहेली लीला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. जानिए सनी के बारे में 10 ऐसी बातें, जिनके प्रति वह पूरी शिद्दत, श्रद्धा और ईमानदारी बरतती हैं...
फिल्मों में अब तक उन्होंने गंभीर रोल नहीं निभाए हैं. वह पूरी लगन से हिन्दी सीख रही हैं. जिस भी इवेंट में गुंजाइश होती है, वह हिन्दी में बात करती हैं. इसके अलावा वह बड़ी ही मासूमियत से सोशल मीडिया पर जाहिर कर चुकी हैं, कि वह नहीं चाहती कि उनके बच्चे उनके पुराने काम को देखें. इसके लिए वह बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.
सनी लियोन अपनी सच्चाई से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं. उन्होंने खुले तौर पर अपनी वर्जिनिटी के बारे में भी बात की है. उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पॉर्न एक्ट्रेस होने पर माता-पिता ने कितना शर्मिंदा महसूस किया था.
बॉलीवुड और भारतीयों के दिलों में जगह बनाने के लिए सनी लियोन ने पोर्न इंडस्ट्री को फाइनल गुड बाय कह दिया है.
कुछ देर के लिए आप ये भूल जाइये कि इंटरनेट पर सनी के पॉर्न वीडियो की भरमार है. आपको यह एहसास होगा कि सनी लियोन ने खुद को बॉलीवुड की बाकी बालाओं की तुलना में बडे़ ही सौम्य और शालीन तरीके से पेश किया है.
सनी ने बड़ी ईमानदारी से स्वीकार किया है कि उन्हें खाना बहुत पसंद है. उन्हें एक्सरसाइज करना पंसद नहीं है. फिर भी खुद को मेंटेन करने के लिए वह ऐसा करती हैं.
सनी लियोन भले ही कनाडा से हों, लेकिन मूल रूप से वह भारतीय हैं. उनके माता-पिता भारतीय थे. वह यह बात कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनके सोशल प्रोफाइल इस बात की गवाही देते हैं. त्योहारों के दौरान उन्होंने भारतीय परिधान में अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
सनी लियोन पति डेनियल वेबर के प्रति अपने प्यार का इजहार सरेआम करती हैं. उनकी कोशिश होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा वक्त डेनियल के साथ बिताएं. इसलिए सनी कई प्रोफेशनल इवेंट्स में भी पति के साथ पोज देती देखी गई हैं. सनी की यह बात खास इसलिए है क्योंकि आमतौर पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपने बेटर हाफ के साथ सार्वजनिक जगहों पर कम देखे जाते हैं. खासकर वह सेलेब्रिटी जिनके पार्टनर ग्लैमर इंडस्ट्री का चेहरा नहीं हैं.
सनी लियोन की पब्लिक रिलेशन स्किल्स की भी दाद देनी होगी. भले ही कोई उनकी छवि के बारे में कितनी ही बुराई क्यों ना करे, सनी ने कभी भी उनके खिलाफ जहर नहीं उगला है. वह खुद को मिली हर अच्छी और बुरी टिप्पणी का प्यारी सी स्माइल और खुले दिल से स्वागत करती हैं.
आप, हम और कई सेलेब्रिटी जानवरों से प्यार करते हैं. कइयों ने अपने पालतू जानवरों के साथ सेल्फी भी शेयर की है. सनी लियोन भी ऐसी ही हैं. लेकिन वह सड़क के कुत्तों को भी उतना ही प्यार करती हैं, जितना अपने पालतू कुत्ते को. कुछ कुत्तों को वह सड़क से उठाकर अपने घर भी ले जा चुकी हैं.
परिवार के साथ सनी लियोन की बॉन्डिंग भी कई बार सामने आई. ट्विटर पर कई बार सनी ने अपने शेफ भाई के प्रति प्यार और गुजरे माता-पिता के प्रति सम्मान जाहिर किया है.