रिंकू भाभी, गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी के तौर पर मशहूर सुनील ग्रोवर बॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुके हैं. अक्षय और अजय देवगन के साथ भी उनका कनेक्शन है.
सुनील पिछले 17 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हाल ही में आई फिल्म 'कॉफी विद डी' में सुनील ग्रोवर ने लीड रोल किया था.
2008 में आई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में सुनील ग्रोवर ने संपत का किरदार निभाया था जो एक्ट्रेस असिन के दोस्त बने थे.
सुनील ग्रोवर कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक में सुनील पुलिस हवलदार के रोल में थे. यह किरदार कहानी में अहम मोड़ लाने वाला था.
सुनील ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में शो 'फुल टेंशन' से की थी जिसमें उनके साथ मशूहर कॉमेडियन जसपाल भट्टी भी थे.
सुनील ग्रोवर नें जिला गाजियाबाद, हीरोपंती , बागी जैसी फिल्मों में भी छोटे- मोटे किरदार निभाए हैं.
साल 2000 में आई अजय देवगन और काजोल की प्यार तो होना ही था से सुनील ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद अजय देवगन के साथ ही द लेजेंड ऑफ भगत सिंह में दिखाई दिए.