हरियाणा में एक सिंगर-डांसर का मर्डर कर दिया गया. उसका नाम हर्षिता दहिया है और उम्र महज 22 साल. सिंगर की हत्या तब की गई जब वह एक प्रोग्राम के बाद वापस दिल्ली लौट रही थी. हर्षिता को हरियाणा की लोक गायकी के लिए जाना जाता है. वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. लोकल रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षिता फेसबुक पर लाइव होकर गालियां भी दे चुकी है. सपना चौधरी भी उनके निशाने पर रही हैं. सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर रागिनी डांसर हैं. पिछले साल एक विवाद की वजह से उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. सुसाइड अटेम्प्ट के बाद उन्हें कई दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था. वो फिलहाल बिग बॉस में एक प्रमुख कंटेस्टेंट हैं.
एक फेसबुक पोस्ट में हर्षिता ने बिग बॉस के लिए खुद को सपना से बेहतर बताया है. हालांकि उसने अपना नाम तो नहीं लिया, पर सवाल किया कि सपना को हरियाणवी संस्कृति के बारे में कुछ नहीं मालूम. इसलिए क्या वो (सपना) हरियाणा की ओर से (बिग बॉस के लिए) प्रबल दावेदार थी? बताते चलें कि हर्षिता कई बार सपना से अपनी तुलना कर चुकी हैं और सोशल मीडिया में लोगों से पूछ चुकी हैं कि दोनों में कौन सबसे बेहतर है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हर्षिता की गर्दन और सिर में छह गोलियां मारी गईं.
मौके पर ही मौत हो गई. हर्षिता की हत्या की सही वजह का पता तो नहीं चला
है, लेकिन हत्या के पीछे एक गैंगस्टर का नाम सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो गैंगस्टर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.
हर्षिता, सपना चौधरी की तरह ही रागिनी डांसर थीं. वह सपना चौधरी को कई
बार आड़ेहाथ ले चुकी है. हर्षिता सोशल मीडिया में कई बार गालियां देने के लिए आलोचना का शिकार बन चुकी हैं. वो बार-बार सपना चौधरी से अपनी तुलना करती थी.
हर्षिता को 'सुहागरात' गाने की वजह से जाना जाता था. उसके 7 से ज्यादा एलबम आ चुके हैं. इसमें वो अलग-अलग सिंगर्स के साथ नजर आई थी.
हर्षिता के वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं. वो पिछले डेढ़ साल से स्टेज परफोर्मेंस कर रही है.
जानकारी के मुताबिक़ हर्षिता के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
उसके परिवार में दो बहनें और भी हैं. दोनों बना बहनें शादीशुदा हैं.