पिछले कई दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि दोनों के स्पोक्सपर्सन ने इन खबरों का खंडन किया है. लेकिन बावजूद इसके कई ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि जारी अफवाहों में कुछ तो सच्चाई है. इस लवबर्ड को कई बार साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए बाहर जाते देखा गया है. लेकिन इस बार नजारा कुछ और ही है. चलिए जानते हैं 7 ऐसे संकेत जो उनकी शादी और सगाई होने की खबरों की तरफ इशारा करते हैं...
1. शादी की खबरों के बीच गुरुवार रात अनुष्का के अपने परिवार के साथ स्विटजरलैंड जाने की खबर है. वहीं विराट भी वहीं मौजूद हैं. 4 साल के रिलेशन के दौरान विराट-अनुष्का को कई बार साथ में देखा गया है. लेकिन यह पहली बार है जब एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ बाहर जाते हुए स्पॉट की गई है.
2. अनुष्का मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने मम्मी पापा और भाई के साथ स्पॉट की गई. शादी की अटकलों के बीच इस तरह पूरे परिवार को साथ देखकर मीडिया के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. दूसरी तरफ विराट ने भी दिल्ली से फ्लाइट पकड़ी. उन्होंने अपना चेहरा आधा छुपाया हुआ था, जिससे ज्यादातर लोग उन्हें एयरपोर्ट पर पहचान नहीं पाए. विराट दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट रात करीब 11.30 बजे पहुंचे. उनकी फ्लाइट 2.45 की थी.
3. सूत्रों के मुताबिक, विराट के परिवार और करीबी दोस्तों ने पहले से ही मिलान, इटली के लिए टिकट बुक करा लिया है. विराट के कोच, राजकुमार शर्मा, जो दिल्ली के अंडर-23 टीम के कोच भी हैं, उन्होंने भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने शादी का हवाला देकर छुट्टी की मांग की है. जब उनसे पूछा गया कि किसकी शादी है तो उन्होंने कहा- भतीजे की.
4. विराट कोहली ने अक्टूबर में बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें किन्हीं निजी कारणों से दिसंबर में छुट्टी चाहिए. उसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट और अनुष्का दिसंबर में शादी कर सकते हैं. हालांकि विराट ने कहा था कि उन्हें आराम चाहिए और इसीलिए उन्होंने छुट्टी मांगी है.
5. विराट और अनुष्का ने भले ही शादी की खबरों का खंडन किया है, लेकिन दोनों का इटली जाना इस ओर इशारा कर रहा है कि दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
6. दिनों पहले दोनों डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे. हो सकता है दोनों अपने वेडिंग आउटफिट के सेलेक्शन के लिए वहां गए हों.
7. अनुष्का शर्मा के लिए 12 दिसंबर लकी है. दरअसल 9 साल पहले 12 दिसंबर को अनुष्का की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से अनुष्का को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. अनुष्का 12 दिसंबर को लकी मानती हैं, शायद इसीलिए वो शादी भी इसी तारीख को कर रही हैं.