फैन
अपनी इस फिल्म में शाहरुख खान एक सुपरस्टार के साथ उसके फैन का रोल निभाते भी नजर आएंगे. फिल्म को काफी हद तक 'डर' से प्रेरित
बताया जा रहा है जिसने उनको स्टारडम का रास्ता दिखाया था.
रा.वन
इस साइंस फिक्शन फिल्म में शाहरुख ने एक साइंटिस्ट और वीडियो गेम से निकले रोबॉट का करैक्टर निभाया था. फिल्म को मिलीजुली
प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन शाहरुख दोनों ही रोल्स में बखूबी जंचे थे.
ओम शांति ओम
पुनर्जन्म वाली इस कहानी में शाहरुख दो अलग जेनरेशन में नजर आए थे. इस फिल्म के कई डायलॉग मशहूर हुए जिनमें 'पिक्चर
अभी बाकी है मेरे दोस्त' और 'कहते हैं किसी चीज को अगर दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.' वहीं इसी में
उनके सिक्स पैक एब्स भी नजर आए थे.
डॉन
अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म के रीमेक में शाहरुख को फरहान अख्तर डबल रोल में लेकर आए थे. कहानी में ओरिजिनल की तुलना में भले
ही कुछ ट्विस्ट डाला गया था लेकिन फिल्म में उनका स्टाइल जंचा था.
पहेली
भूत और राजस्थानी लुक में शाहरुख...ऐसा अंदाज इस सुपरस्टार का कम ही दिखा है. लेकिन कुर्ते धोती और बड़ी सी मूंछ वाला लुक शाहरुख के
फैन्स को पसंद आया था. अब यह बात और है कि फिल्म नहीं चली.
डुप्लिकेट
अच्छे म्यूजिक वाली कमर्शियल फिल्मों में शाहरुख की इस फिल्म का नाम भी शामिल है. सोनाली और जूही चावला के साथ आई इस
सुपरस्टार की यह फिल्म हालांकि ज्यादा नहीं चली थी.
करण-अर्जुन
फिल्म में शाहरुख शहरी अर्जुन और गांव वाले अर्जुन के लुक में दिखे थे. यह भी पुनर्जन्म की कहानी थी और गांव वाला लुक ज्यादा देर
तक पर्दे पर आया भी नहीं था. लेकिन शाहरुख-सलमान स्टारर यह फिल्म हिट थी और आज भी डायलॉग और कास्टिंग के लिए याद की जाती है.
रब ने बना दी जोड़ी
एक इंसान के दो अंदाज, एक सादा और दूसरा हैप... कुछ इसी अंदाज में नजर आए थे शाहरुख इस फिल्म में. अनुष्क शर्मा को
रिझाने के लिए उन्होंने खुद को स्टाइलिश अवतार में पेश किया था, लेकिन जीत मूंछ वाले सादे लुक की ही हुई थी.