जस्ट गुड फ्रेंड पर उनके बयान ने तो अच्छे अच्छों की हालत खराब कर दी. उन्होंने सीधे कहा था बॉलीवुड में जस्ट गुड फ्रेंड का मतलब होता है डिसके साथ आप कुछ भी कर सकते हो...फिजिकल भी हो सकते हो. इसके बाद किसी को जस्ट गुड फ्रेंड्स कहने से पहले सोचेंगे.
कंगना ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वो जब मात्र 17 साल की थीं तब बॉलीवुड के हीं एक शख्स ने उनका शारिरिक शोषण किया था और कंगना ने इसका करारा जबाब भी दिया. जख्मी होने के बाद भी कंगना उसकी पिटाई की और एफआईआर भी कराई थी.
एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड में सारा पैसा और क्रेडिट मेल एक्टर्स ले जाते हैं जबकि फीमेल एक्टर्स को कम कर के आंका जाता है.
कंगना ने यहां तक बोलने में परहेज नहीं किया कि उनके जन्म पर उनके मम्मी-पापा बिल्कुल भी खुश नहीं थे. क्योंकि उनसे पहले घर में एक और लड़की थी. कंगना तो घर से जुड़ी बातें भी बाहर बोलने से नहीं चुकतीं.
हाल ही में एक उन्होंने शाहरुख खान को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह इस बात को लकेर काफी श्योर हैं कि वह कभी शाहरुख खान के साथ काम नहीं करेंगी.
कंगना ने कहा, 'अब करण जौहर एक बेटी के पिता है, ऐसे में उन्हें अपनी बेटी को यह सारे 'कार्ड्स' देने चाहिए, जैसे 'वुमेन कार्ड', 'विक्टिम कार्ड' और 'सेल्फ-मेड-इंडिपेंडेंट वुमेन कार्ड'. या शायद 'अड़ियल कार्ड' जो मैंने उनके शो पर इस्तेमाल किया था.
कंगना हमेशा अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती हैं. अाइए जानते हैं, किन बयानों को लेकर सुर्खियों में रहीं क्वीन कंगना...
इस दिनों कंगना अपने नेपोटिज्म के बयान को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. करण के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची कंगना ने कहा, 'अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो आप उसमें बॉलीवुड के एक स्टीरियोटिपिकल बड़े आदमी की भूमिका निभाएंगे जो बेहद घमंडी है और बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से असहिष्णु है, भाई-भतीजावाद का फ्लैग बियरर है. हम उसे मूवी माफिया कह सकते हैं.'